Jio tower

Name of Complainant Swarna Pratap singh
Date of ComplaintNovember 13, 2018
Name(s) of companies complained against
Category of complaint Investments
Permanent link of complaint Right click to copy link
Share your complaint on social media for wider reach
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
Text of Complaint by Swarna Pratap singh:

मैने ऑनलाइन जिओ टावर लगवाने का ऐड देखा था जिसमे एक फॉर्म भरने के बाद मुझे 8207066097 इस नम्बर से कॉल आया और उन्होंने अपना नाम रवि कुमार बताया औऱ टावर लगवाने के संदर्भ में जानकारी दी उन्होंने कहा कि आपको 10500 रुपये Processing fee के Sbi ac no- 32545457798
Ifsc code- SBIN003474
Amit nurya gavit
के खाते में जमा करने होंगे जिसके बाद आपको अडवांस एमाउंट का आधा 7.5 लाख रुपये आपके बैंक खाते में दे दिया जाएगा और उन्होंने कुछ फॉर्म भरने को कहा मैने वैसा कर दिया
उसके बाद अगले दिन 06-11-2018 उनका कॉल आया और उन्होंने कहा कि सर आपके अकउंट में रुपये लगाने के लिए आपको बैंक डिक्लेरेशन चार्ज देना होगा Account Name :- MR.BASANT CHAUDHRY

Account No :- 37751872984

IFSC Code :- SBIN0011235
अगर आप ये चार्ज नही देंगे तो आपका अमाउंट आपके बैंक अकउंट में होल्ड हो जाएगा  आप उसे निकाल नही पाएंगे आप ये 38350 उपरोक्त बैंक अकउंट में जमा कर दीजिए आपका आधा अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में आधे घंटे में आ जायेगा
इस लिए मैने 38350 रुपये उरोक्त अकउंट में जमा किये और एक फॉर्म भर कर मेल किया
उसके बाद 08-11-2018 को फिर से रवि कुमार  जी ने कॉल किया और कहा सर आपको Agreement fee का चार्ज देना होगा उन्होंने मुझे Agreement fee 52000 रुपये बताई उस समय मेरे पास 40000 रुपये थे मैने उन्हें जानकारी दी कि मेरे पास इतने ही रुपये है तो उन्होंने कहा कि ठीक है आप जितने है उतने रुपये ट्रांसफर कर दीजिए बाकी में सर से बात कर के करवा दूंगा रुपये ट्रांसफर करने के अगले दिन एक मेल आई और उसमें लिखा हुआ था कि बचा हुआ अमाउंट आप ट्रांसफर करे तभी आपका फॉर्म आगे प्रोसेस होगा
इस तरीके से धोखे में रखकर मुझसे रुपये ट्रांसफर करवाये गए अब मैं मना कर रहा हूँ टावर लगवाने से तो कह रहे हैं कि 90 दिन का समय लगेगा रुपये वापस मिलने में और फोन भी नही उठा रहे उपरोक्त विवरण में रवि कुमार Industowers company के employee है  info@onlineindustowers.com
जिसके MD रोहित कुमार जी हैं
ये कंपनि जिओ के टावर लगाने का काम करती हैं जिसने मेरे साथ फ्रॉड किया है कृपया उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें

Image Uploaded by Swarna Pratap singh:

Jio tower

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *