Name of Complainant | |
Date of Complaint | July 1, 2024 |
Name(s) of companies complained against | Indiabullsdhaniloanservice |
Category of complaint | Cyber Crime |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() |
नमस्कार मे नीलेश कुमार निवासी नीमच मध्यप्रदेश का हु और एक किराने की दुकान चलाता हु मुझे कुछ रुपए की व्यवसाय मे जरुरत पड़ी तो फेसबुक के माध्यम से dhani loan पर जानकारी चाई फिर एक व्यक्ति जिसका truecaller पर dhani loan service के नाम से call आया और उसने मेरे आधार, पैन, बैंक पास बुक, एक पासपोर्ट फोटो व्हाट्सप्प पर मांगे जो मेने डाल दिए करीब 1घंटे बाद indiabullsdhani के लेटर pad पर अप्रूवल लेटर आया जिसमे लोन रकम, किस्त और समयअवधि अंकित थी तथा 1250 रूपए जो की refundeble की लिखा tha मेने ये रकम उसकी बैंक मे फ़ोन pay के द्वारा जमा कर दी फिर थोड़ी देर बाद एक फ़ोन आया जो की अपने आप को बैंक वाला मैनेजर बता रहा था और बोला की आपका खाता न. करिये मे पैसा डाल रहा हु फिर बोला की पैसा ट्रांसफर नहीं हो पा रहा है मेरे द्वारा पूछने पर बोला की आप को एक helth insurance लेना पड़ेगा जो की 5599 का होगा जिसमे 5000 वापस आ जायेंगे मेने बोला की मेरे पास इतनी रकम नहीं है मे नहीं करवा सकता अगर पैसा होता तो मे लोन ही क्यों लेता तो मैनेजर बोला आप dhani फाइनेंस से बात करो फिर मेने जिसने अपने आप को कंपनी का एम्प्लॉय बताया उससे बात की और बोला मे बात करके बताता हु फिर फ़ोन आया और बोला आप helth insurance का पैसा डलवा दो मेने कहाँ नहीं होगा मुझसे तो उसने बोला मे 3000 जमा करवा दुगा बाकी आप जमा करवा दो फिर मेने कहाँ मुझसे नहीं होगा तो उसने मुझे paytm का स्क्रीनशॉट 3000 जमा का डाला तब मे समझ गया की धोखेबाजी हुई है मेरे साथ फिर मेने उस एजेंट से बात की और बोला मेरे 1250 वापस कर दो मे तुम्हारे खिलाफ complane कर रहा हु तो उसने कहाँ की 1सप्ताह लगेगा और फ़ोन कट हो गया मेरा पैसा वापस कैसे मिले उचित कार्रवाही कर मुझे न्याय दिलाये इससे सम्बंधित सभी दस्तावेज और फ़ोन न भेज रहा हु
Image Uploaded by Carpenter: