Name of Complainant | |
Date of Complaint | August 7, 2022 |
Name(s) of companies complained against | INDIA UNION CREDIT CASH LOAN PVT. LTD |
Category of complaint | Cyber Crime |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
मेरा नाम गोलू कुमार है और मैं पटना बिहार का रहने वाला हु मुझे लोन की आवश्यकता थी , तो मैंने अपने फोन में सर्च किया , की लोन ऐप के बाड़े में , तो मुझे India Union Cash Loan Pvt.Ltd के नाम पे मुझे यह ऐप मिला , पहले तो इस ऐप के माध्यम से कुछ नही बताया गया था , जब मैंने इस एप के ऊपर अपना नाम और डिटेल्स डाला तो , इस ऐप के द्वारा एक हस्ताक्षर करने का विकल्प आया , फिर उसके बाद ,व्हाट्स ऐप पे एक मैसेज आया जब मैंने इस पे बात की तो , पहले तो मेंबर शिप के नाम पे 1050 रुपया upi के द्वारा लिया गया , उसके बाद इस ऐप के द्वारा फिर मैसेज आता है की लोन राशि के 5 प्रतिशत की राशि यानी की 3500 सौ रूपया पहले देना होगा और वो राशि लोन देने के साथ उसी में वापस हो जायेगा , जब मैंने वो भी राशि जमा कर दी तो मुझे 10 मिनट रुकने को बोला गया , और उसके बाद फिर व्हाट्स के माध्यम से मुझे मैसेज आता है की , लोन राशि की ब्याज की रकम 12000 हजार रुपया पहले देना होगा , तभी मुझे लोन पास होगा , तब मैंने मना कर दिया , और मेरा कुल 4550 रुपया ,India Union credit cash loan pvt Ltd के पास जमा होगा , और तो और व्हाट्स एप के माध्यम से , india credit cash loan pvt Ltd का एक भी upi लिंक नही आया , फिर जब मैने पूछा तो मुझे बोला गया की मेरी कंपनी , बहुत बड़ी है , इसलिए ऐसे ऐसे बहुत सारे upi लिंक है उनके पास , में एक स्टूडेंट हूं एक अस्पताल में। प्राइवेट काम करता हूं मेरे लिए 1 रुपया भी बहुत मायने रखता , यहां तो मेरा 4550 रुपया जब्त कर लिया है , में कोर्ट से गुजारिश करूंगा की ऐसे ऐसे बहुत सारे , एप है जो लोन देने के लालच में लोगो से पैसा ठग लेते है , कृप्या कर ऐसे ऐसे एप के ऊपर रोक लगाया जाए और , मेरा पेस वापस करवाने की कृपा करे
Image Uploaded by Golu Kumar: