Name of Complainant | |
Date of Complaint | September 29, 2023 |
Name(s) of companies complained against | honda two wheeler |
Category of complaint | 2-wheelers |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
आदरणीय महोदय आपको मेरा सादर प्रणाम मैं गुजरात के गिरसोमनाथ जिले के खेराली गांव से निवास करता हूं। मैने हालही में (4sept 2023 )को होंडा (honda) कंपनी का। SP 125DISC BRAKE वाला बाइक ली हैं जब मैं SHOWROOM से लेकर मंदिर जा रहा था की तभि मैने नीचे देखा तो ऑयल लीक हो रहा था जो बूंद बूंद करके आराम से धीमा धीमा निकल रहा था ।जहा से ऑयल चेंज करते है बाद में 10 या 11 तारीख के आसपास आगे के व्हील मैसे आवाज आराही है ऊबड़ खाबड़ रस्ते में और speed breaker पर भी आती है पीछे के जंप है नॉर्मल बैठने पर थोड़ा सा दब रहा है
लेकिन ऊबड़ खाबड़ रस्ते या अचानक आने वाले जटके में जंप नहीं ले रही अगर हम दो लोग बैठकर भी चलाए तब भी कमर में जटका आरहा है मैने ये बात सर्विस में बताई थी और उन्होंने कहा की सब बाइक में ऐसा ही होता है और ज्यादा बात करने पर वहा के मैकेनिकल श्रीमान ये बोल रहे हे की आप को एसपी125 के बड़े साहब आयेंगे आप उनको बोलो हमे मत बताओ आज यानी के 28 sept 2023 को 3:14को कंप्लेन रजिस्टर करवाई थी ।
complaint is registered vide Ticket no। 1-118614606442.Please quote this no for future inquiries.Honda 2W
29 sep को में गया था वहा का ऐनजीनियर बोल रहा हे की कोई आवाज नही आरही और जंप भी अच्छे से वर्क कर रहा हे ऐसा बोल कर मेरी कंप्लेन टाल रहा था । मैने बोला भी था उसे की सरजी ऊबड़ खाबड़ रस्ते में आगे से आवाज आती हैं और स्लैप (स्विच जिस से स्टार्ट होती है) लगाने पर कर कट आवाज आराही है ये भी बोला लेकिन ओ बोल रहा हे की ये जेनुअल है जब की दूसरे के 2 साल पुरानी वाली बाइक में भी आवाज ऐसी नही आरहि मैने कहा की डिफेक्टिव बाइक हे इतनी सारी समस्या एक ही बाइक में आरही हे मुझे रिप्लेस कर दो वेसा बोला लेकिन कोई प्रतिक्रिया में कोई प्रति उतर नही दिया और उल्टा मुझे कह रहे हे की रिप्लेस नही होगा और करहे ही की आप के मन में ये बात बैठ गय हे ।
कृपा करके आदरणीय महोदय न्याय करे । साहब जी 1लाख 8हजार रुपे अदा करके लि हे बाइक और ये शोरूम वाले लोग नही सुन रहे कृपा करके मदद कीजे नजाने पूरे भारत में कितनो के साथ ऐसा किया होगा
अगर कोई complaint दर्ज करने में गलती हो गई हो तो माफ कीजिए गा
Image Uploaded by JADAV PRASHANT J: