Name of Complainant | |
Date of Complaint | September 1, 2024 |
Name(s) of companies complained against | Hibox |
Category of complaint | Cyber Crime |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
मैं विपिन आपके समक्ष Hibox नामक मोबाइल ऐप के माध्यम से हुए धोखाधड़ी के संबंध में यह शिकायत दर्ज करा रहा हूं।
शिकायत का सार :
मुझे Hibox ऐप के बारे निम्न Youtube Channels, 1.Mr. Indian Hacker,2.Crazy XYZ,3. Abhishek Malhan, 4.Experiment TV ,5.Elvish Yadav के माध्यम से पता चला जिन्हे मैं फॉलो करता हूं इन चैनल्स में वीडियो के माध्यम से इनफ्लूएंसर्स ने तथा Hibox ऐप के एम्पलाइज रोहित व स्पर्श सिधवानी द्वारा हमे इस ऐप में इन्वेस्ट किए गए पैसे से प्रतिदिन 1 प्रतिशत की रिटर्न की गारंटी और 0 प्रतिशत नुकसान की गारंटी का झांसा देकर रुपए निवेश करने को कहा मैंने इनके झांसे में आकर निम्न तारीखों को खाता संख्या 681110110004922 से पैसे hibox ऐप में लगाए जिनका विवरण निम्न है।
1. 300Rs -22May2024 -5:45AM पर ट्रांजेक्शन ID 414310988690
2. 2000Rs -24May2024 -06:24AM पर ट्रांजेक्शन ID 414512703442
3. 90Rs -01Jun2024 -09:45AM पर ट्रांजेक्शन ID 415319758397
4. 15000Rs -12Jun2024 -10:08AM पर ट्रांजेक्शन ID 416431316089
5. 6935Rs -07Jul2024 -05:22AM पर ट्रांजेक्शन ID 418955354777
6. 7000Rs -07Jul2024 -05:25AM पर ट्रांजेक्शन ID 418955356613
7. 7000Rs -07Jul2024 -05:26AM पर ट्रांजेक्शन ID 418955358086
8. 15000Rs -07Jul2024 -05:29AM पर ट्रांजेक्शन ID 418955357285
9. 15000Rs -07Jul2024 -05:31AM पर ट्रांजेक्शन ID 418955359665
10. 15000Rs -07Jul2024 -05:33AM पर ट्रांजेक्शन ID 418955359918
11. 3000Rs -07Jul2024 -05:36AM पर ट्रांजेक्शन ID 418955362337
12. 7000Rs -07Jul2024 -05:38AM पर ट्रांजेक्शन ID 418955363529
13. 2035Rs -08Jul2024 -05:43AM पर ट्रांजेक्शन ID 419056388012
यह रुपए मुझसे Hibox ऐप में धोखाधड़ी से निवेश कराए गए जिसके बाद मैने जब इस ऐप पर काम किया और जब मैने 30 जुलाई 2024 को अपने रुपए विड्रॉल करने की कोशिश की तो मेरे अकाउंट में पैसे वापस नही आए और Hibox ऐप ही बंद हो गई
Hibox ऐप ने मुझसे KYC प्रक्रिया के दौरान मेरा पान कार्ड नंबर BZNPV3240J ,आधार कार्ड नंबर 471632797371, बैंक खाता संख्या 681118110002449, मोबाइल नंबर 9648337764 ,और पूरा पता मांगा था मुझे बताया गया था की यह जानकारी मेरे खाते को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक है मैने 22मई2024 को यह जानकारी प्रदान की थी मुझे डर है कि Hibox ऐप द्वारा एकत्रित की गई व्यक्तिगत जानकारी का दुरुपयोग किया जा सकता है और मेरी पहचान चोरी हो सकती है या मेरे बैंक खाता से पैसे निकाले जा सकते है ।
यह ऐप कई लोकप्रिय इनफ्लूएंसरों जैसे अभिषेक मल्हान (फुकरा इंसान), एल्विश यादव, निशु तिवारी , सौरव जोशी , मिस्टर इंडियन हैकर (दिलराज सिंह रावत ), क्रेजी एक्स वाई जेड (अमित ), एक्सपेरिमेंट टीवी आदि द्वारा प्रचारित किया गया था तथा बिना इस ऐप की पूर्ण जानकारी के लोगो के पैसे निवेश कर दिए जिन्होंने लोगो को 100% लाभ की गारंटी दी थी हालाकि बाद में पता चला की यह एक धोखाधड़ी ऐप है तो इन सभी इनफ्लूएंसरो ने अपने चैनल से इस वीडियो को डिलीट कर दिया और इस ऐप ने भी गूगल प्ले स्टोर से अपना पंजीकरण हटा लिया है।
साक्ष्य:
• मैने Hibox ऐप में पैसा जमा करने के सभी UPI लेनदेन के स्क्रीनशॉट संलग्न किए है।
• हिंदुस्तान न्यूज पेपर का 25 अगस्त का न्यूज स्कैम के बारे में उसकी कटिंग संलग्न है।
अन्य जानकारी:
• मैने एक टेलीग्राम ग्रुप @dhireporter में देखा है कि कई लोग इस ऐप के कारण बहुत परेशान है।
• अनुमानित रूप से लगभग 10 लाख लोगो ने इस ऐप में इनफ्लूंसर्स के प्रचार तथा कहने से पैसा लगाया है और उनका पैसा यह ऐप हजारों करोड़ का घोटाला करके भाग गया है ।
• मुझे Ajey Talks यूट्यूब इनफ्लूएंसर तथा इनके टेलीग्राम ग्रुप Ask Ajey Talks से पता चला है कि Hibox ऐप के Yes Bank के अकाउंट नंबर 103581300000015 IFSC कोड YESB0001305 में 26अगस्त 2024 को 14.95 करोड़ रूपए फ्रीज किए गए है
• इस Hibox ऐप के स्कैम के बारे हिंदुस्तान न्यूज पेपर ने 25 अगस्त को खबर छापी है जी व्यक्ति के साथ 15 लाख रुपए से ज्यादा का स्कैम हुआ है
मांग: मैं आपसे अनुरोध करता हु की इस मामले की जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए मैं चाहता हु की जांच कर मेरा पैसा वापस मिले और मेरी व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और यह जांच की जाए कि क्या मेरी व्यक्तिगत जानकारी का दुरुपयोग तो नही किया गया है साथ ही मैं चाहता हु की उक्त यूट्यूब चैनल के खिलाफ करवाई की जाए क्योंकि उन लोगों ने लोगो को धोखे से गलत ऐप में पैसा इन्वेस्ट करवाके धोखा किया है
धन्यवाद
नाम : विपिन
पता : बगहन खेड़ा , पूरनपुर पोस्ट मोहनलालगंज जिला लखनऊ उत्तर प्रदेश 226301
थाना : मोहनलालगंज
मो नं: 9648337764
ईमेल ID: vipinyadav6480@gmail.com
संलग्नक: (सभी संबंधित दस्तावेजों की सूची)