Name of Complainant | |
Date of Complaint | July 15, 2022 |
Name(s) of companies complained against | RupeeWay loan app |
Category of complaint | Cyber Crime |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
Google play पर RupeeWay app से गरीब लोगो के साथ धोखा धड़ी होती है, Total loan amount का 40% amount procesing fees के नाम से धोखा धडी करता है, मेने सबसे पहले loan apply किया तो 2000 के लिए eligible बताया, 2000 पर clic किया तो मेरे account मे सिर्फ 1200 ही आया बाकी का 800 पहले से ही procesing fees के नाम से 40% को काट लिया, मेने इसका पता करने के लिए कि यह इतना procesing charges हर बार काटता है या एक बार इसके लिए मेने पुरा payble amount 2014 paid कर दिया जिसका screen shot attached किया हु, इसके बाद जब मेने दुसरी बार loan के लिए aply किया तो 3500 रुपये के लोन के लिए eligible बताया, जब मेने 3500 के लिए apply किया तो मेरे account मे सिर्फ 2100 रुपये ही आये और 40% यानी 1400 रुपये procesing charges के नाम से काट लिए , इसके बाद मेने credit score खराब होने के औऱ other charges के डर से तुरंत all payble amount paid कर दिया परन्तु आपसे निवेदन है कि जो गरीब लोग पुरे दिन मेहनत करके 200-300 कमाता है कभी argent जरुरत पडने पर एसेे app से loan apply कर देता है वो गरीब के साथ क्या बितती होगी, अत: आपसे निवेदन है कि एसे app और fraud करने वाले लोगो के साथ तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए, मुझे पुर्णत विश्वाश है कि इस शिकायत का जल्द समाधान होगा । धन्यवाद
Image Uploaded by Dinesh kumar: