Name of Complainant | |
Date of Complaint | July 19, 2022 |
Name(s) of companies complained against | Marko Travels |
Category of complaint | Banking |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
महोदय, में केशव शर्मा, ने दिनांक १२ जून २०२२ को पेटीएम द्वारा (ट्रांजेक्शन संख्या 216364112319 दिनांक १२ जून २०२२ ) श्री रविकांत कुमार (जो अपने आपको मार्को ट्रेवल्स का ऑनर बताते है) को ऑनलाइन गाड़ी की बुकिंग हेतु राशि ११००/– (मेरे पेटीएम 8755809619 द्वारा) देय की गई थी। महोदय यह राशि रक्सौल, बिहार से काठमांडू, नेपाल तक की बुकिंग हेतु राशि थी। परंतु इन महोदय द्वारा मुझे कोई भी वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया एवं मेरे और मेरे परिवार को मानसिक उत्पीरण भी किया। महोदय यह व्यक्ति स्टेट बैंक और इंडिया का ग्राहक है जिसकी आखरी की खाता संख्या 9843 है । श्री रविकांत कुमार की पेटीएम की UPI Id 9523412441@paytm hai। महोदय गूगल रिव्यू द्वारा यह भी ज्ञात हुआ है की यह व्यक्ति काफी लोगो के साथ जालसाजी कर चुका है। इसलिए महोदय इस व्यक्ति की id or स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जो खाता है उसे बंद करवाया जाए। जिससे यह हरकत दोबारा न हो सके। महोदय मुझे मेरे देय पैसा दिलवाने एवं हर्जाना दिलवाने की भी कृपा करें । ट्रांजेक्शन डिटेल्स सांगल्न है।
Image Uploaded by Keshav Sharma: