Name of Complainant | |
Date of Complaint | September 12, 2021 |
Name(s) of companies complained against | Green Emartes Payment Solution Private Limited Add-L/1/40, Vidyasagar Colony Near 17B Bus Stand Baghajatin Kolkata-700047 |
Category of complaint | Internet Services |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
महोदय मेरे द्वारा green emartes जो की aeps (आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम) प्रोवाइडर है जिससे मेने मेरे भाई लियाकत अली के नाम से एक डिस्ट्रीब्यूटर आईडी ली थी जिसका मेने 5000/- कम्पनी के खाते में जमा किये थे उक्त आईडी पर पर मेरे द्वारा 11 रिटेलर जोड़े गये थे उनके द्वारा किये गए आईडी पर कार्य किया गया जो दो माह बाद ही पेमेंट सेटेल होना बंद हो गया एंव आज 7 माह बाद भी किसी प्रकार की कोई सहायता कम्पनी द्वारा मेरी नही की जा रही है मेरे द्वारा बार-बार काल करने पर नम्बर ब्लाक कर दिया जाता है एंव हेल्पलाइन नम्बर भी बंद कर दिया गया है अब जो रिटेलर मेने जोड़े थे वो मेरे से पैसे मांगते है जिसमे मेरी कोई गलती नही है कम्पनी के प्रतिनिधि देबाशीश जिसके मोबाइल न 7439705551 साथ ही सफी मोहम्मद जो की करौली राजस्थान जिसके मो न 9462000062 है ने मुझे झांसे में लेकर उक्त फ्रॉड किया है अब सफी से बात करने पर बोलता है मेने कम्पनी छोड़ दी है कृपया मेरी मदद की जाये साथ ही भविष्य में किसी के साथ ऐसा फ्रॉड न हो इसके लिए ऐसी कम्पनी पर एंव इनके प्रतिनिधि पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये.
Image Uploaded by Mohd Naeem: