Name of Complainant | |
Date of Complaint | April 24, 2023 |
Name(s) of companies complained against | Work India |
Category of complaint | Banking |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
Work india नाम से इक एप है जो जॉब प्रोवाइड करवाता है । इसके अंदर बहुत सारी जॉब होती है । इससे इक कॉल आया था और वेरिफिक्शन के लिए और जॉब तो मिली नही इन्होंने मेरे आधार नंबर पर एचडीएफसी बैंक मैं अकाउंट खोल लिया है । अब वो आदमी मान नही रहा और ना मुझे मेरे अकाउंट नंबर दे रहा है ।
मेरा कॉल भी नही उठा रहा है ।
मुझे इसलिए इस एप पर रिपोर्ट करनी है ।जो बिना किसी जांच के ऐसे लोगो का एडवरटाइजमेंट अपनी साइट पर देती है
अगर कल को मेरे नाम पर उसने कुछ लोन ले लिया या कुछ और कर दिया तो मैं कहा से इसकी भरपाई कर पाएगा
प्लीज कुछ कार्यवाही कीजिए