Fraud for loan

Name of Complainant Om prakash
Date of ComplaintJuly 11, 2022
Name(s) of companies complained against
Category of complaint Insurance
Permanent link of complaint Right click to copy link
Share your complaint on social media for wider reach
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
Text of Complaint by Om prakash:

श्री मान जी सन 2018 में मेरे पास एक फोन आया था loan against policy जो कि दिव्या शर्मा नाम की एक लेडी थी उस समय मुझे पैसे आवश्यकता बहुत ज्यादा थी कि कहीं से भी कैसे भी पैसा मिल जाये क्योंकि उस समय मेरे पिताजी हस्पताल में ज्यादा तर भर्ती ही रहते थे तो मैं भी लालच में आ गया कि चलो कोई तो सहारा लगेगा उन्होंने मुझसे 5 पालिसी करवायीं 2 hdfc में 30000 , 30000 rs की 1 bhatri axa में 30000 rs की 1 india first life 300000 rs की और 1 adillwise tokyo 25000 rs की लेकिन मुझे आज तक न तो कोई लोन मिला और न ही पैसे मिले मैने शिकायत भी दर्ज करवाई थी बीमा लोकपाल में तो उसके 2 साल बाद एक साहब का फोन आया कि आपकी फ़ाइल की शिकायत आयी है और आपको आपका पैसा देना है तो उसने noc के नाम पर 83500 rs ठग लिए जिसका नाम आलोक वर्मा बीमा लोकपाल आसिफ अली रोड नई दिल्ली में है लेकिन उसने भी कोई पैसा नहीं दिया उसके बाद आदित्य बिरला के एक देवेंद्र सिंह रंधावा का फोन आया कि आलोक ने आपकी फ़ाइल मुझे दे दी है आपका पैसा देने के लिए उसने भी मुझसे 200000 rs ले लिए वो भी पैसा लेकर गायब हो गया उसने मुझे एक बार एक चेक दिया और एक बार dd दिया लेकिन मिला कुछ नहीं चेक निरस्त होकर मेरे पास आ गया उसने बात करना बंद कर दिया उसके बाद राकेश नाम के एक आदमी का फोन आया कि तुम्हारा पैसा देना है इसके लिए पैसे देने पड़ेंगे मैने उससे बहुत मना किया मेरे पास पैसे नहीं हैं लेकिन वो अपने बच्चों की कसम खा गया और उसने भी मुझसे 90000 rs ले लिए इसके बाद igms से एक मिश्रा जी का फोन आया उसी पैसे को देने के लिए वो भी 50000 rs ले गया और बात बन्द अभी 3 महीने पहले एक r k mittla का फोन आया कि आपकी फ़ाइल मेरे पास आई है और noc का पेपर बनवा कर आपका पैसा release करना है तो उसने भी 78800 rs ले लिए अब 35600 और मांग रहा है कि बैंक वाले माँग रहे हैं btc charges और एक आदमी है आशुतोष पार्रिकर जो 70000 rs माँग रहा है जनाब मेरे सिर पे पिता जी की बीमारी का इतना कर्जा है कि मजबूरी में मुझे इतने पैसे देने पड़ गए है तो इसमें मेरी ही गलती लेकिन बुरा वक्त है जो टालने से भी नहीं जा रहा आपसे हाथ जोकर निवेदन है कि इन लोगो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए

Image Uploaded by Om prakash:

Fraud for loan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *