Name of Complainant | |
Date of Complaint | May 8, 2021 |
Name(s) of companies complained against | Placement India |
Category of complaint | Cyber Crime |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
Dear sir/mam
सर मेरे पास एक कंपनी की कॉल आई थी जिसमें मेरा ऑनलाइन इंटरव्यू कराया गया था और मुझे एडिटिंग की जॉब के लिए बोला गया था फिर उसके बाद मुझसे बोला 24 घंटे बाद आपको मेल आएगी काम को टाइमली खत्म करना है उसके बाद मेरे पास ना तो कोई मेल आई और ना ही कुछ मैसेज आया और उसके 1 मंथ बाद मेरे पास कॉल आती है और मुझ पर केस करने के लिए बोला गया और कहा या तो ₹8500 दे दो केस खत्म हो जाएगा नहीं तो केस हो जाएगा और मुझे 23000 सेलरी के लिए बोला था ना उन्होंने सैलरी के लिए अकाउंट नंबर लिया नहीं डाली शैली के लिए तो मैं कहीं नहीं रहा था जब मैंने कोई काम नहीं किया तो मुझे सैलरी भी नहीं चाहिए लेकिन मुझे पर बिना किसी बात के केस क्यों दर्ज किया जा रहा है मुझे लगता है यह सब फ्रॉड है सर प्लीज मेरी हेल्प करें यह नंबर उसका जिसने मुझसे कहा था कि ₹8500 दो यही केस खत्म हो जाएगा वरना केस हो जाएगा 8140140354
Image Uploaded by ISHAK KHAN: