Name of Complainant | |
Date of Complaint | November 5, 2022 |
Name(s) of companies complained against | HSRP ONLINE NUMBER PLATE CO |
Category of complaint | Corruption |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
शरण ऑटोमोबाइल्स डीलर वलीपुर हेमनापुर सुल्तानपुर द्वारा चीटिंग तथा आप द्वारा मिस मार्केटिंग के संबंध में
महोदय,
सादर अवगत कराना है कि मेरे द्वारा टू व्हीलर रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 44 ए बी 0607 के हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट हेतु आवेदन किया गया था जिसमें आप द्वारा नियरेस्ट ऑटोमोबाइल्स डीलर शरण ऑटोमोबाइल्स वलीपुर हेमनापुर सुल्तानपुर द्वारा आप द्वारा प्रदत रसीद मैं अंकित मूल्य के अतिरिक्त ₹50 की खुलेआम मांग की जा रही है जिस के संदर्भ में प्रार्थी द्वारा आपके द्वारा रसीद में प्रदत कस्टमर केयर मोबाइल नंबर पर बात किया गया तथा डीलर पर उपस्थित मिस्टर राजकरण से बात भी करवाया गया आपके कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर से भी उक्त राजकरण ने ₹50 की मांग की प्रार्थी द्वारा ₹50 ना अद किए जाने पर अभद्रता की गई तथा साथ ही साथ नंबर प्लेट ऑनलाइन नहीं किया गया तथा कहा गया की अब अगर आना ऑनलाइन के लिए तो ₹100 लेकर आना और जिसको भी शिकायत करना है उसको कर देना हमारे एजेंसी को एचएसआरपी कंपनी द्वारा कोई भुगतान नंबर प्लेट लगाने हेतु नहीं दिया जाता है इस संपूर्ण प्रकरण की रिकॉर्डिंग प्रार्थी के मोबाइल में मौजूद है यदि आपके पास कोई व्यवस्था हो तो प्रार्थी का नंबर प्लेट ऑनलाइन करवाया जाए तथा डीलर पर उपस्थित मिस्टर राजकरण के विरुद्ध उचित कार्रवाई किया जाए।