Name of Complainant | |
Date of Complaint | July 19, 2020 |
Name(s) of companies complained against | Bookmytab |
Category of complaint | Internet Services |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
Sir, मे आज सुबह Youtube देख रहा था ।तब मेरे youtube के ऊपर एक add आया bookmytab जिसमे सस्ती से सस्ती mobile tab दिख रहा था । तो मैने सोचा अभी मेरे लड़की के पढ़ाई भी online चल रही है तो उसके पढ़ाई के लिए एक tab खरीद लेता हूँ । मेने एक tab आज दिनांक 19/07/2020 समय लगभग 0700 वजे Rs.3999/- में बुक किया जिसकी पेमेंट मेने अपने HDFC Credit cardsसे किया । फिर मेरे मन में शंका आया की इसकी जाँच करता हूँ । तब मेने youtube video से जानकारी ली की bookmytab फेक तो नही है । वहाँ काफी video देखा तो पता चला की ये फेक website है । और मेरे साथ ठगी हुई है । फिर मेने और यह website bookmytab के बारे में जानकारी ली और पता चला की यह पूरीतरह एक Scam है । में तुरंत HDFC CREDIT CARD Help line में संपर्क किया और मेरे साथ हुई ठगी के बारे में जानकारी दी । और मेरे Credit card को Block करदिया गया । श्रीमान इस तरह के aad के लिए पूर्ण youtube जिम्मेदार है । वह बिना verify किये आपने user के साथ ठगी करने की मौका दे रहा है । अतः श्रीमान मुझे तथा मेरे जैसे सभी जनता को इस प्रकार का ठगी से बचाओ हेतु उचित कदम उठाए । हम आपके आभारी रहेंगे ।
Image Uploaded by Tara Shankar Karmakar: