Name of Complainant | |
Date of Complaint | October 25, 2023 |
Name(s) of companies complained against | Credit kum (Google play Store app) |
Category of complaint | Banking |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
सर मुझे लोन की जरूरत थी मेरी civil score अच्छा नहीं होने के कारण मुझे कोई भी एनबीएफसी या बैंक लोन नहीं ऑफर कर रहा था तो मैं इसकी तलाश में प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड किया जिसका नाम था credit kum. मैं अपनी डिटेल डाली तो उसने मुझे एक अच्छा वे आकर्षक ब्याज दर पर लोन ऑफर किया तो मैंने 50000 अमाउंट का 91 दिनों के लिए लेने का सोचा लेकिन जैसे ही मैं आगे बड़ा उन्होंने मुझसे लोन अमाउंट का 1.5% बैंक ट्रांसफर फीस के नाम पर अमाउंट मांगा मैंने सोचा इस इतने बड़े अमाउंट के यह क्या ही होगा तो मैंने उन्हें₹750 पर कर दी जैसे ही आगे बड़ा उन्होंने मुझसे 3% लोन रिव्यू फेस के नाम पर डिमांड की मैंने सोचा ₹750 तो दे चुका हूं तो यह भी दे दूं शायद यह लास्ट होगा तो मैं 1500 रुपए पे कर दिए लेकिन सिलसिला यहीं नहीं रुक जैसे ही आगे बड़ा उन्होंने मुझसे जीएसटी के नाम पर 10% की मांग की फिर मेरा दिमाग ही काम करना बंद हो गया और मैं उन्हें ₹5000 पे कर दिया पर जैसे ही अमाउंट पर किया उन्होंने इस स्टेप पर यह रोक दिया और जब मैं अब उनको बोलता हूं तो वह बोलते हैं आप जीएसटी पर करो जबकि मैं यह अमाउंट पहले भी दे चुका हूं इस प्रकार उन्होंने मुझसे 750+1500+5000 का फ्रॉड किया है सर आपसे विनती है मुझे यह अमाउंट वापस दिलाने की कृपा करें तथा इस पर जी ऐप पर रोक लगाई ताकि मेरी तरह और भी मासूम किसके चक्कर में ना पड़े 🙏🙏
Image Uploaded by Sunil padiwal: