Electricity Voltage Fluctuation

Name of Complainant SANJAY SAINI
Date of ComplaintJune 12, 2021
Name(s) of companies complained against
Category of complaint Electricity
Permanent link of complaint Right click to copy link
Share your complaint on social media for wider reach
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
Text of Complaint by SANJAY SAINI:

UHBVN KURUKSHETRA S/Div II के अधिकार क्षेत्र में आने वाले कैलाश नगर में गर्मी में Voltage Fluctuation की समस्या रहती है । तय नियमानुसार मैने इस बाबत 08-06-2021 को अपनी Complaint No. 32 दर्ज करवाई । उसके पश्चात मुझे जो नंबर दिए गए उनपर मैने उसी रात 9 PM पर बात की लेकिन मेरी समस्या का कोई समाधान नही किया गया मैने Lineman से भी बात की लेकिन वह आने को तैयार नही Lineman के अनुसार उसे Complaint Office से मेरी समस्या की कोई जानकारी नही दी गई । मैने 01744-228046 पर बात की लेकिन उसके पश्चात भी समस्या हल नही हुई । मैने इसी नंबर पर 08-06-2021 की रात और 09-06-2021 की सुबह 3:20 AM पर पुनः बात की लेकिन मेरी समस्या का कोई हल नही निकाला गया और यह Online Complaint मै 3:53 AM पर लिख रहा हूं अब तक Fluctuation चल रही है मेरे पास बिजली विभाग की तरफ से न कोई Call आया है न ही मेरी समस्या का कोई समाधान किया गया है यह Voltage Fluctuation की समस्या आस-पास सभी घरों में है पूरी रात Fluctuation होने से Electronic Appliances खराब होने की संभावना कई गुना बढ जाती है । यह सबकुछ एहसास कराता है कुरूक्षेत्र बिजली विभाग अपने Consumers को लेकर कितना सजग है मै इस सुविधा से संतुष्ट नही हूं ।

Image Uploaded by SANJAY SAINI:

Electricity Voltage Fluctuation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *