| Name of Complainant | |
| Date of Complaint | February 15, 2019 |
| Name(s) of companies complained against | |
| Category of complaint | Medical |
| Permanent link of complaint | Right click to copy link |
| Share your complaint on social media for wider reach | |
मेरी पत्नी का तबीयत मई 2018 में हल्का खराब हुआ था तब मैं उसे लेकर माँ गायत्री क्लीनिक जमुई लेकर गए। वहाँ पर जाँच किया गया डाँ सुजाता सिंह द्वारा जो कि क्लीनिक का मालकिन है। उनके द्वारा बताया गया कि आपकी पत्नी मां बनने वाली है फिर उनके द्वारा जो भी जाँच व इलाज था किया गया। इलाज आठ माह तक लगातार उनके द्वारा किया गया और हमेशा बताया गया कि कोई दिक्कत नहीं है और जब आठवा़ँ माह अंत हुआ तो मेरी पत्नी को खांसी हुआ इसी बीच इन्हीं के यहां बच्चा भी डिलीवर हो गया मेरी पत्नी का कहना था कि बच्चा जबरदस्ती पेट जोर से दबाकर डिलीवरी कराया गया जिसमें बच्चादानी भी फट गया था उस समय हम डिलीवरी कराने सदर अस्पताल जमुई जा रहे थे तो इनका कम्पोर्टर इनसे बात किया फिर उसी मोबाइल से सुजाता सिंह हमसे बात किया और बोलने लगे कि कहीं जाइयेगा तो दिक्कत होगा हम सब दिन इलाज किये है इसलिए मेरे यहां ही डिलीवरी करवाईये। डिलीवरी के बाद जब मेरी पत्नी का तबीयत खराब रहने लगा तो मैंने डाँ अरुण कुमार सिंह के यहां इलाज के लिये गया तो उनके द्वारा बताया गया कि इसको दिल का बीमारी है कैसे माँ बनने दिया गया। आखिर सुजाता सिंह को बताना चाहिए अगर शुरुआत में बता देती तो आज मेरी पत्नी जीवित रहती।मुझे इस संदर्भ मे इन्साफ चाहिए
Image Uploaded by Ajay Kumar Tanti: