Name of Complainant | |
Date of Complaint | October 2, 2021 |
Name(s) of companies complained against | ओसीजन सर्विसेज |
Category of complaint | Internet Services |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
Oxijencsp Pvt Ltd में मै बबीता दास सीएसपी के लिए आवेदन किया फिर कलकत्ता ओसिजन सर्विस से फोन आया कि 15800रू ,3000रजिस्ट्रेशन फीस तथा12800फिक्स रहेगा इसके बाद आपका सीएसपी ओपन हो जाएगा तो मैंने ऑक्सीजन सर्विस के खाता न 38444647236ifsc sbin0008922 bank of india में जमा किया इसके बाद सेटलमेंट अकाउंट के लिए 50000रू इसी खाता पर ली फिर खाता न दी तथा बोला एक सप्ताह में खाता एटीएम आपको मिल जाएगा अब कंपनी में 3या5साल का एग्रीमेंट होगा फिर इसी खाता पर 32600 रू 3 साल के एग्रीमेंट फीस जमा कराया गया फिर एटीएम किट एवं ट्रेनर हेतु28600रू खाता न 1179104000089450 आईएफएससी आईबीकेएल0000060 आईडीबीआई बैंक में जमा करवाया इस राशि के समय बोला कि ये लास्ट पेमेंट हैं लेकिन फिर noc ke लिए 38200रू की मांग की गई तो मैंने कहा पहले किट और ट्रेनर भेजिए तो कंपनी ने कहा जबतक noc का पैसा नहीं भेजिएगा तो ट्रेनर नहीं जाएगा इस बाद मेरा I’d बंद कर दिया गया फोन भी रिसीव नहीं किया जा रहा हैं मुझे न्याय देने की कृपा करें
Image Uploaded by बबीता दास: