Name of Complainant | |
Date of Complaint | February 23, 2022 |
Name(s) of companies complained against | Dhani finances लोन |
Category of complaint | Cyber Crime |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
मैंने पर्सनल लॉन के लिए dhani फानेंस ltd मे अप्लाई किया था तो dhani के एम्प्लॉय का phone आया था अपने आप को धनी का एम्प्लॉय कहता था उसने मुझे लोन देने के नाम पर मुझे से रू जमा करवा लिए और कहता है कि आपको loan तो मिलेगा और आपने जितना पैसा जमा किया हैं दोनो लोन, जमा किया गया रूपे sab वापिस मिल जाएगा| परन्तु मुझे कुछ नहीं मिला है मुझे से लॉन के नाम पर 543725 रू जाम करवा लिए गए |मेने 500000रू के लिए अप्लाई किया था और मुझे loan की फीस के नाम पर जमा करवा लिए गए और मुझे income टैक्स डिपार्टमेंट ,rbi की धमकी देकर कर मुझसे रू जमा करवा लिए| और भी रु जमा करने को कहा rha था तो मैंने कहा कहा कि और जमा नहीं कर सकता तो वो कहता है कि आपको कुछ भी नहीं मिलेगा आपका सारा रू इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में चला जाएगा फिर मुझे कुछ नहीं कहना , इसकी जिमेदारी आप ki होगी |मैने रू देने से मना किया था तो वो मुझे मानसिक रूप परेशान भी किया था और मुझे कई दिनों तक phone करता रहा और फिर phone भी बंद कर दिया और ये सारी पेमेंट फोन पे, नगद राशि भी जमा की थी उसका नाम है mumalla। Deepak हैं employee nnu है 2014623बी,aadher नंबर 799611021299, पेन नंबर EOJPS 2485N हैं |phone number 8910744859,07501299054,08670377424,8092775113,8582904529,9851295522, केनरा बैंक _सुनील कुमार,ए/सी number 110013029834,आईएफएससी code CNRB0005060 हैं अब उसके साथ दोबारा बात हुई थी और उसने दूसरे नंबर से बात हुई तो वो कहता है कि वो और कोई होगा|मैने id मांगी तो id एक ही निकली तो मैंने कहा कि आप तो वो ही हो जो पहले वाले थे , तो कहता है कि मैं वो नहीं हूं किसी ने मेरी आईडी का गलत तरीके से प्रयोग किया हैं तो मैंने उसे help के लिए कहा तो वो कहता है कि मैंने उसके खिलाप पुलिस मे शिकायत दर्ज करवाई है तो मैने प्रूफ को कहा तो उसने नही दिए , कहता है कि मैं प्रूफ नही दे सकता ये कंपनी के रूल के खिलाफ है तो उसने पहले के भी प्रूफ नही दिए थे , मुझे से सारे प्रूफ ले लिए थे id, पेमेंट के भी|मेने उसको अपनी सारी बातें बताई तो उसने कहा की मैं आपको सारे रू वापिस करवा दूंगा|तो आपको कुछ रू जमा करवाने होगे, मैंने कहा कि मेरे पास रू नहीं आप अपने और से कर दो तो वो कहता है कि मैं ऐसा नहीं कर सकता हूं आप को ही करना होगा तो वो कहता हे कि आपको काम नहीं करवाना है क्या? तो मैंने कहा कि करवाना है तो आपको रू जमा करवाने होगे तो ही काम होगा|
Image Uploaded by Surender kumar:
Maine Parsonal Loan 1Lakh ke liye Dhani Finance Me apply Kiya Tha.Shanivar 23.12.2023 ko Jiska Apallication No.956049 hai Hamko Fake Id Jiska no.Mumalla Dipak So.Shankar.Ashistant Mainejar.Pan no.EOJPS2485N Adhar no.799611021299 Employee no.2014623B Do.Borth 23.01.1985.Mo.No.8981114568 Ye Hamse Total Amount 16688 Rupya Jiska No.8981114568 pe rupya 999.Ispe Dikha Raha tha Dhani Finance Id.Dusra no.7389053549 pe 3600 Rupya Ispe Dikha raha tha Nitin Kumar. Tisra no.8827142062 Ispe 4999+3600+3600 Rupya Ispe Dikha Raha tha Puspa Ahirwar.Phir Hamse 12600 Rupya Mang Rahe Hain.Aur Bol Rahe hai ki aapka sab rupya Loan ke sath Aid Ho jayega.Ham Garib Aadmi Karj Lekar bhare hain.Ham Garib pe kripa pradan Kiya Jaye Jo hamse o log leye hain.Jisse ham karj liye hai 3 din ke liye liye the.o karj Wale ab hamse mang rahe hain.