Name of Complainant | |
Date of Complaint | January 9, 2021 |
Name(s) of companies complained against | (octavic services) Invictus enterprise |
Category of complaint | Internet Services |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
- सौरभ तिवारी मुझे (octavic services) Invictus enterprise की तरफ से 10 दिन में 1400 फॉर्म भरमे का एग्रीमेंट मिला था मैंने उसपे सिग्न नई किया है उस अग्रीम त प मेरा नाम बस लिखा है। उसमें लिखा था अगर आप 90% फॉर्म सही भरते है तो आपको 35000 सैलरी दी जाएगी। 7100 रेजिस्ट्रेशन चार्ज होगा जो आपके फर्स्ट पेमेंट पे काट लिया जाएगा। अगर 90% फॉर्म से कम सही है तो आपको 7100 भरना होगा। मैन काम किया 10 दिन में काम पूरा भी हो गया लेकिन उनने मेरी 90% से ज्यादा गलती निकाल दी। फिर एक अधिवक्ता से फोन आया के आपको 7100 भरने होंगे नही तो आप पे सेक्शन 73 74 75 के आधार पे केस किया जाएगा। मैन दर से 7100 पय कर दिए। तो वो अधिवक्ता बोली कि अभी कंपनी की तारफ़ से एन ओ सी डिपार्टमेंट से कॉल आएगा वो आपको एन ओ सी देगी। दूसरे अधिवक्ता का फोन आता है वो बोलते है के आपको 71000 भरने होंगे तब जा के आपका 11 महीने का एग्रीमेंट खत्म होगा। उन्होंने मुझे 1 घंटे का टाइम दिया और बोले के 15500 में आपका केस बैंड करवा सकती हूं। जिसके लिए मुझे 1 घंटा दिया गया। मेरे पास इतने पैसे नही थे तो उन्होंने मुझे एक मैसेज किया जो ये है “””Mr/Ms.sourabh tiwari ,This is to inform you that your internal case ( 948789 ) has been listed on 07/01/2021 for Legal proceedings. “”” तो अब मैं दर रहा हु क्या वो सच मे मेरे यूजर केस कर देंगे। मैं के उनके सारे नंबर ब्लॉक कर दिए है। मेरी कंप्लेन का जल्दी से जल्दी निराकरण किया जाय। मैं मानसिक रूप से परेसान हो चुका हूं 2 दिन में।