Crypto currency Fraud using Whatsapp and Telegram

Name of Complainant Monu Jain
Date of ComplaintFebruary 20, 2023
Name(s) of companies complained against
Category of complaint Cyber Crime
Permanent link of complaint Right click to copy link
Share your complaint on social media for wider reach
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
Text of Complaint by Monu Jain:

विषय – क्रिप्टो करेंसी के नाम पर झूठ बोलकर अलग अलग बैंक खातो में 225000/- रुपए जमा करवाकर शिकायतकर्ता के साथ धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में शिकायत।

महोदय,

उपर्युक्त विषयान्तर्गत आपको अवगत करवाना है कि मेरा नाम मोनू जैन है और मै अलवर का निवासी हूं। दिनांक 05.02.2023 को व्हाट्सप नम्बर +1(548)966–5614 से दोपहर 01:53 बजे मेरे व्यक्तिगत व्हाट्सप नम्बर 9950861819 पर अपना नाम सुश्री अपूर्वा ग्लोबल एडवर्ट कॉपरेशन कम्पनी से बताकर मेसेज किया तथा पार्ट टाइम जॉब करवाने के लिए मुझे टेलीग्राम लिंक https://t.me/myra22568 जिसकी प्रोफाईल में यूजरनेम@myra22568 मोबाईल-7643820057 लिखा था, से जोड़कर 3 यूट्यूब विडियों लिंक को लाइक करने पर 150 रुपये मेरे बैंक अकाउन्ट में कई बार क्रेडिट किये तथा किप्टो करेन्सी के डोमेन पर ऑनलाइन पंजीकृत करवाने के बाद प्रारंभ में एक बैंक अकाउन्ट में 1000 रुपये निवेश करवाने के बाद मुझे 1450 /- रुपये तथा 7000/- व 1000/- निवेश करवाने के बाद 10700/- रुपये मेरे बैंक अकाउन्ट में क्रेडिट किये। कुछ लोभ देने के बाद मुझसे बैंक अकाउन्ट में 25000/- रुपये निवेश करवाने के बाद चैन में चार ऑर्डर बताकर 50000/- रुपये चार बार विभिन्न बैंक अकाउन्ट्स में कुल 225000 /रुपये की राशि को कुछ अतिरिक्त राशि के साथ वापस मेरे बैंक अकाउन्ट में जमा करने का झासा देकर 225000/- रुपये की राशि विभिन्न बैंक अकाउन्टस में निवेश करवाने के बाद शिकायतकर्ता को काई जवाब नहीं दिया गया। महोदय, क्रिस्टो करेंसी में निवेश हेतु पैसे जमा करने के नाम पर दिनांक 07.02.2023 को 125000/- रुपए तथा दिनांक 08.02.2023 को 100000/- रुपए की राशि झूठ बोलकर धोखाधड़ी करके बैंक खातों में शिकायतकर्ता से जमा करवाई गई
बैंक खातों में कुल 225000/- रुपए की राशि निवेश करवाने के बाद शिकायतकर्ता को कोई जवाब नहीं दिया। फेसबुक पेज Amayra Designer Boutique Khazrana व गूगल पर मिली इस फर्म की वेबसाइट https://amayra-designer-boutique.ueniweb.com/?utm_campaign=gmb पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार एक बैंक खाताधारक NAZMEEN की फर्म Amayra Designer Boutique जो कि 196 Khizrabad, Main Rd, Khajrana, Indore, Madhya Pradesh 452016 पते पर स्थित है जिसका मोबाइल नंबर 7000969600 है। इस मोबाइल नंबर पर शिकायतकर्ता की हुई वार्ता के अनुसार Amayra Designer Boutique Indore फर्म के मालिक परवेज ने उक्त बैंक एकाउंट अपनी पत्नी नजमीन के नाम से होने तथा शिकायतकर्ता द्वारा जमा राशि 150000/- रुपए बैंक अकाउंट में जमा होने की पुष्टि की है तथा परवेज ने उनकी पत्नी का यह बैंक अकाउंट दिनांक 07 व 08 फरवरी 2023 को हैक होने के बारे में बताया लेकिन उनसे हैक होने का प्रमाण शिकायतकर्ता द्वारा मांगा गया तो उन्होंने न तो कोई प्रमाण दिया और न ही राशि वापस लौटाने के लिए तैयार हुआ जो पूर्णतया संदेह के घेरे है।

महोदय, आपसे उक्त विषय में विनम्र अनुरोध है कि क्रिस्टो करेंसी के नाम झूठ बोलकर शिकायतकर्ता के साथ की गई धोखाधड़ी एवम् उक्त बैंक खातों की उच्च स्तरीय जांच करवाकर शिकायतकर्ता द्वारा इन बैंक खातों में जमा की गई 225000/- राशि को वापस जमा करवाकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर न्याय दिलाने की कृपा करें।
सधन्यवाद।
संलग्नक – बैंक ट्रांजैक्शन व टेलीग्राम चैनल के स्क्रीनशॉट।
शिकायतकर्ता

मोनू जैन (पीड़ित)
प्लॉट न 4 यादव नगर तिजारा फाटक
अलवर राजस्थान 301001
संपर्क – 9950861819

Image Uploaded by Monu Jain:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *