Complaint About PMAY Subsidy

Name of Complainant Himanshu Bhatt
Date of ComplaintAugust 18, 2020
Name(s) of companies complained against
Category of complaint Banking
Permanent link of complaint Right click to copy link
Share your complaint on social media for wider reach
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
Text of Complaint by Himanshu Bhatt:

नमस्कार सर

मेरा नाम हिमांशु भट्ट है और में शालीमार गार्डन भाग-2 में रहता हूँ। मेरे घर का लोन INDIABULLS PVT. LTD. जिसका लोन अकाउंट नंबर HHLGHZ00451242 है से चल रहा है।  यह मेरा पहला घर है और मैंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन भरा था और मुझे इसका लाभ भी मिला। indiabulls में मेरा ROI 9.1 है जबकि मुझे HDFC वाले मुझे 7.4 पर लोन दे रहे हैं। मैं indiabulls से ROI कम करने को लेकर बात की तो उन्होंने मुझे कहा की indiabulls RBI के नियम नहीं मानता वह खुद अपना Fund बनाता है।  इसलिए मैंने अपना लोन HDFC Bank में ट्रांसफर करवाने के लिए आवेदन दिया जिसके लिए मुझे indiabull से Loan Foreclouser की जरूरत पड़ी। मैंने indiabulls में पंकज जी जिनका नंबर (9555922058) है से बात की तो उन्होंने मुझे कुछ ईमेल ID पर मेल करने के लिए कहा । उसके बाद मुझे Forclouser जो दिया गया उसे में इस मेल में Attache करके भेज रहा हूँ।  उसमे मैंने पाया कि मुझसे प्रधानमंत्री आवास योजना में मिली हुई सब्सिडी वापस मांगी जा रही जब मैंने इस बाबत पंकज जी से बात कि तो उन्होंने मुझे बताया कि आपकी बिल्डिंग प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए उपयुक्त नहीं है जबकि जहा तक मुझे मालूम है प्रधानमंत्री आवास योजना किसी बिल्डिंग पर नहीं बल्कि व्यक्ति को मिलता है। मेरी बिल्डिंग पूरी तरह से सरकारी मानदंडों पर बनी है और इसका नक्शा भी ग़ाज़िआबाद आवास विकास से स्वीकृत है। मैं यहाँ इस घर में पिछले 2 साल से रह रहा हूँ और मुझे सब्सिडी मिल भी गयी थी मगर मुझे कहा गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना वापस लेने का सर्कुलर आया था 1 साल पहले। मैंने जब विरोध किया तो पंकज जी ने मुझे ब्रांच में आने को कहा।  मैं दिनांक 22 जून 2020 को नॉएडा सेक्टर 63 स्थित Indiabulls के ब्रांच ऑफिस गया जहा मुझे Punyanand Mishra जी के पास भेज गया।  उन्होंने भी मुझे वही बात कही जो मुझे पंकज जी ने कहा था मैंने उनसे कहा कि आप मुझे लिखित में दे दीजिये कि मेरी सब्सिडी वापस जाएगी तो उन्होंने कहा कि वो मेल पर जवाब देंगे, मैं उन्हें मेल करू।  
मेरा आपसे निवेदन है कि कृपया मुझे बताइये कि क्या indiabulls सही कह रहा है अगर ये सही है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है मगर अगर इसमें झूठ हुआ तो कृपया Indiabulls पर कार्रवाई कि जाये और मुझे मेरा Forclouser दिया जाये। 

Image Uploaded by Himanshu Bhatt:

Complaint About PMAY Subsidy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *