Name of Complainant | |
Date of Complaint | March 20, 2023 |
Name(s) of companies complained against | Prakul Creation Pvt Ltd |
Category of complaint | Internet Services |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() |
1 :- सेवा में
श्रीमान sp-साइबर उत्तरप्रदेश
विषय – ऑनलाइन फ्रॉड & ब्लैकमेलिंग अननोन पर्सन के रुपए बाग़ अप्प के दोबारा। मोबाइल न ० -7398869862,7954381658
व्हाट्सप्प न0-+977-981-9731874
महोदय
निवेदन इस प्रकार है की गत दिनों किसी अज्ञात व्यक्ति ने मुझे ऑनलाइन कॉल किया था की सर आपको लोन चाहिए किया मैंने कहा नहीं चाहिए कोई बात नहीं सर आप हमारी एप्लीकेशन डाउनलोड कर लो (रिलेक्स अप्प ) को आपको जरूरत होगी तो आपको मिल जायेगा। दो – तीन बार कॉल आया मैंने मना किया फिर मैंने अप्प को डाउनलोड कर आधार कार्ड ,पैनकार्ड और पेटम का अकॉउंट नंबर लगा दिया पांच मिनट में २७०० रुपए अकाउंट में आ गए और अप्प में ५००० का लोन लोन दिख रहा था में मैंने उसको फोन लगया नहीं लगा व्हाट्सप्प पर चैट किया की मुझे लोन नहीं चाहिये था तुमने क्यों दिया कोई जबाब नहीं दिया फिर ८ मार्च को मेरे पास फोन आया की जो लोन लिया है आपिस करो मेरे साथ उसने गाली गॉच की और मेरे आधार से गन्दी फोटो बनाकर बायलर करने को कह रहा था तो मैंने २७०० के ५००० रूपये दे दिए। फिर कल ( १२ मार्च ) को मेरे पास फ़ोन आया की अपने रुपए बाग़ अप्प से २००० रुपए का लोन लिया है वापिस करो। मैंने कहा मैंने इस अप्प से लोन नहीं लिया है फिर उसने मेरा डिटेल्स (आधार card,पैन कार्ड दिखाया ) पता नहीं कहा से उसने ले लिए। अकाउंट में मात्र ११०० रुपये केडिट हुए थे। वो कल से मुझे बतमीजी , व टॉर्चर कर रहा है। में उसे ११०० देने दे दूंगा लेकिन उसे २००० रुपये चाहिए।
सर मैंने उसको २००० रुपए दे दिए है सर इनके खिलाफ कार्यवाही करे
2-:सर दूसरा मैसेज मेरे पास 18/03/2023 को दोबरा आया है पॉकेट कंपनी से आया है की आपने cash now & lucky rupees से 5900 *2 =11800 रुपए का लोन लिया है पेमेंट करो मगर मैंने कोई लोन नहीं लिया है। ये अलग अलग तरीके से मुझे परेशांन कर रहे है , मेरा जीना दुस्वार हो गया है। इन लोगो के खिलाफ क़रीबाई करे।
इनके कांटेक्ट no.-+15175372182,9415594946
नाम -शिव लाल
पता – बल्ला कोठा सी ० बी ० गंज ,बरेली (उप)-243502
मोबाइल number-7817000071,7906177650
Image Uploaded by SHIV LAL: