calling Harassment by Recovery Agencies

Name of Complainant Shivam Chandra
Date of ComplaintJuly 30, 2023
Name(s) of companies complained against
Category of complaint Banking
Permanent link of complaint Right click to copy link
Share your complaint on social media for wider reach
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
Text of Complaint by Shivam Chandra:

मेरा नाम शिवम चंद्र है, मैं आगरा में रहता हूं। मैंने मोबिक्विक कंपनी से पे लेटर सर्विस का उपयोग किया था लेकिन मैं इसका भुगतान समय पर करने में असमर्थ था इसलिए मैंने भुगतान राशि का सैटलमेंट करवा लिया था जोकी 31141 से 17000 की गई थी। मैंने 17000 का भुगतान कर दिया था लेकिन कलेक्शन एजेंसि वालों द्वारा मेरे किए गए भुगतान को अपडेट नहीं किया गया। आज वर्तमान समय में वह मुझे बहुत दिनों से फोन करके दोबारा भुगतान करने को बोल रहे हैं और गाली देकर बात कर रहे हैं यही नहीं मेरे घरवालो या रिस्तेदारों को फोन कर के धमाका रहे है कि आपको भुगतान करना पड़ेगा..मुझसे मेरे रिस्तेदारों को कॉल करने की धमकी दे कर जबरन मुझसे 4000 का भुगतान करवाया गया है। एजेंसि वाले बोलते हैं कि आप चाहें कोर्ट जाएं या पुलिस में शिकायत करें कोई कुछ नही कर पायेगा आपको भुगतान करना पड़ेगा और नहीं करोगे तो हम आपके परिवार या रिश्तेदारों को फोन कर के परेशान करेंगे। आपसे निवेदन है कि मुझे इस समस्या से बाहर निकाला जाए ये लोग गाली-गलौज, उत्पीड़न या मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं जिसे मैं सही से ना सो पा रहा हूं और ना खा पा रह हूं जिससे मेरे घर मैं तनाव का महौल बना हुआ है..आपसे निवेदन है मुझे इस समस्या से बाहर निकलिए आपकी बहुत बहुत कृपा होगी।
मैंने कुछ सबूत संलग्न किये हैं

Company Address-Unit No. 102, 1st Floor, Block-B, Pegasus One
Golf Course Road,
Sector-53, Gurugram,
Haryana-122003
India

Collection Agency Address-
E-Block Sarswati Kunj 2
Ardee City Sector 52 Gurugram Haryana 122003
Call From These Numbers- 7290051811,8929238139,9953133656,9953113886,7290011820,9953193539,9953168320

Image Uploaded by Shivam Chandra:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *