Name of Complainant | |
Date of Complaint | December 18, 2023 |
Name(s) of companies complained against | Airtel |
Category of complaint | Mobile Phone |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
मैंने 9 12 2023 को एक सातदिवस का aurora cash loan appसे लोन लिया उस लोन का मैं भी पेमेंट कर दिया था लेकिन वापस मेरे बिना अनुमति के उन्होंने मेरे खाते में पैसे डाल दिए13/12/202को5000 हजार रुपए उन्होंने मेरे अकाउंट में वापस डाल दिया18/12/2023को मैंने वापस रीपेमेंट कर दिया लेकिन उन्होंने वापस 18 12 2023 को मेरे अकाउंट में₹6500 वापस मेरे अकाउंट में डाल दिया है तो फिर मैं क्या करूं मेरे तो कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि यह अप वाला मेरे कांटेक्ट लिस्ट से नंबर लेकर के मेरे पारिवारिक रिश्तेदारों में मेरी गलत इमेज या फोटो डालकर बदनाम न करें क्या पता दूसरों के साथ जो हुआ है वह भी मेरे साथ ना हो मैं आपसे यही अपेक्षा करता हूं की मेरा यह लोन क्लियर करवा मैं इस फ्रॉड फ्रॉड अप में फस गया हूं पता आपसे निवेदन है कि मेरी करवाई करवाई एवं मेरी प्रतिष्ठा एवं मान सम्मान में कोई ठेस न पहुंचे यही आपसे अपेक्षा है कि आप मेरी इस इज्जत को बसाई और मेरी रक्षा करे
Image Uploaded by Manaram: