Name of Complainant | |
Date of Complaint | November 28, 2020 |
Name(s) of companies complained against | |
Category of complaint | 2-wheelers |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
सर मैं पवन कुमार मैंने olx पर Apache rtr160 model 2015 bike देखी 22000 ₹ की जिसका नंबर UK 07 BM7529 था जिसका नाम VINOD SINGH है जो कि cisf में पोस्टेड बता रहा था उसने मुझसे सबसे पहले 3150 डालने को कहा और बोला कि यह डिलीवरी चार्ज है अतः इतने डालने के बाद फिर 9520 डालने को बोला और कहा कि यह GPS चार्ज है परन्तु मैंने 6000 & 3520 दोबार में डाले तब फिर बोला कि एक बार में डालो 9520 transection show nahi ho raha फिर मैंने 9520 एक साथ डाले इसके बाद GST charge 11999 डलवाये परन्तु फिर से फोन से कहा कि आपका पेमेंट लेट हो गया अब आपसे penalty charge 13520 और डालो तब पार्सल पहुँच पाएगा फिर मैंने और डालने से मना कर दिया जिसके बाद वह बोला कि अब पार्सल return जाके होल्ड हो गया और आपका पैसा फंस गया है इस प्रकार से मेरे 34189₹ ठग लिए गए जिस account में पैसा डलवाया वह 628601544741 icici bank ifsc code ICIC0006286 NAME -SUBHARTI
INDIAN POST SERVICE है
अतः मैं निवेदन करता हूँ कि मुझे कोई उपाय बतायें जिससे मुझे न्याय मिल सके
Image Uploaded by PAVAN KUMAR: