Name of Complainant | |
Date of Complaint | March 31, 2022 |
Name(s) of companies complained against | AG lone app |
Category of complaint | Cyber Crime |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
निवेदन है कि मैं अनिकेत श्रीवास्तव पुत्र श्री कृष्ण मोहन श्रीवास्तव लुशन बगीचा कैंट में रहता हूं कुछ दिन पहले मैंने एक एप्लीकेशन डाउनलोड की थी जिसका नाम है ए जी लोन एप इस पर मैंने अपने आधार कार्ड पैन कार्ड वेरीफाई किए थे जिसके बाद अवैध तरीके से कंपनी ने 23-03-2022 मैं मेरे अकाउंट में ₹3300 क्रेडिट कर दिए और दूसरे दिन मुझे मैसेज आता है कंपनी की तरफ से कि आपको 6 दिन के अंदर ₹6000 कंपनी के खाते में वापस डालने हैं अन्यथा आपकी पूरी कांटेक्ट लिस्ट हमारे पास है और हम आपके कांटेक्ट लिस्ट के सभी लोगों को आपके न्यूड पिक एडल्ट पिक भेजेंगे और सोशल मीडिया पर आप को बदनाम कर देंगे आपके खिलाफ फर्जी तरीके से सोशल मीडिया पर मैसेज डालेंगे आपको रेपिस्ट, मर्डरर,चोर बताएंगे आपको बदनाम कर देंगे पूरे सोशल मीडिया और फेसबुक पर और आपके पूरे कांटेक्ट वालों को गालियां देंगे धमकी देंगे मेने उनसे बोला था कि मैं आपको आपके ₹3300 वापस कर दूंगा इसके अलावा मैं कोई रुपए नही दूंगा अवैध तरीके से आपने मेरे अकाउंट में पैसे डाले हैं तो उनका कहना है कि हमने पैसे डाल दिए और हम ऐसे ही डालते हैं और आप हमें इसके डबल पैसे ही दोगे नहीं तो हम आप को बदनाम कर देंगे आपकी पूरी कॉल स्ट्रीट कॉन्टैक्ट लिस्ट हमारे पास है हम सब पर आपको धमकिया देंगे सब को गालियां देंगे आपके एडल्ट फोटो न्सभी को भेजेंगे और आपको सोशल मीडिया पर भी पूरा बदनाम कर देंगे उसके बाद मुझे रोज परेशान करा जाने लगा मेरे न्यूड पिक डालने लगे हैं ग्रुप पर और मेरे कांटेक्ट लिस्ट वालों को भी मैसेज किया जा रहा है गंदी-गंदी पिक डाली जा रही है 28/03/2022 को मैंने साइबर सेल क्राइम ब्रांच गुना में आवेदन दिया था पर अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई आज मुझे फिर धमकियां दी जा रही हैं मुझे फर्जी रेपिस्ट मर्डर बताया जा रहा है मेरा पूरा डिटेल डाला जा रहा है सोशल मीडिया पर श्रीमान जी से निवेदन है कि जल्द से जल्द मेरे आवेदन पर कार्रवाई की जाए अन्यथा यह लोग मुझे जीने नहीं देंगे जिन नंबरों से मुझे मैसेज आ रहा है वह संलग्न है 8473060042 , 7896649468, 8429658924, 7607105365,9000847115 ,8002189220, 7047237646, 7078922511, 8607002839
धन्यवाद
दिनांक। प्रार्थी
30/03/2022। अनिकेत श्रीवास्तव
लुशन बगीचा कैंट गुना