Aeps company Fraud

Name of Complainant Deepak
Date of ComplaintMarch 20, 2024
Name(s) of companies complained against
Category of complaint Banking
Permanent link of complaint Right click to copy link
Share your complaint on social media for wider reach
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
Text of Complaint by Deepak:

श्री मान मैं दीपक जामलिया वर्मा ग्राम सेवदा तहसील आष्टा जिला सीहोर मुझे एक कम्पनी जिसका नाम pnd digital है और उसका मुख्य आदमी जिसका नाम प्रेम नारायण धाकड़ जिला गुना और उसकी दुकान गुना शहर में बस स्टैंड पर है जो एक कम्पनी बनाकर बैंक की सर्विस प्रदान करता है और लोगों के साथ Fraud करता है और उसने मुझे दीपक जामलिया वर्मा 9893640881,7724844900फोन लगाकर मुझे और मेरे दोस्त सोहन वर्मा 7489131461गांव बावड़ी जिला सीहोर को डिस्ट्रीब्यूटर patner बन देता है I’d districtbuter PND1026 patner code है और आइडी देता है और हम इसकी कम्पनी aap or portal से ग्राहक के पैसे निकलते हैं थे apes npci के माध्यम से कुछ पैसे move to bank ya settlement कर देता है मेरे 6000 रूपये और मेरे दोस्त के 11000 रूपये इसने settlement नहीं किये जिनको 6 महीने हो गये और इस प्रेम नारायण धाकड़ जो pnd digital company का निमार्ण करता है ये कहता है कि तुम्हारी हमारे पास कोई आइडी नहीं है और उसके बाद जिसका सम्पर्क जानकारी 7803073651 customer care number अभी इन से बात हो रही है
9131436003 प्रेम नारायण धाकड़ के नंबर
01169313380 customer care number
पता Choudharan Colony, Soni Colony Guna Madhya Pradesh 473001 India ये कम्पनी बनाकर Fraud करता है aeps npci bank ke माध्यम से सर इस को तुरंत जेल में डालो और इसकी कम्पनी बंद करो इसकी दुकान पर भी कार्रवाई करो जल्दी करो सर नहीं तो ना जाने कितने लोगों को ये अपनी जाल में फसा देगा और ये भारत के किसी बैंक की Id apes लेकार Fraud कर रहा है उस बैंक का पता करके उस को पुरा सिस्टम बंद करो मैंने और मै दीपक दोस्त सोहन वर्मा हमने जिन ग्राहक के पैसे अंगुली ya aeps से निकले थे उनको सबको दे दिये है तो भारत सरकार और बैंक का फर्ज है कि वो हमारे पैसे दिलाये और इन Fraud लोगों पर उचित कार्रवाई करें और बैंक भी ग़लत लोगों बिना unregistered company ko apes bank Id ना दे इसमें बैंक की गलती है जो ग़लत लोगों को बैंक का अधिकार दिया इस कम्पनी की
मुझे अभी ये याद नहीं है की इन लोगों ने किस बैंक से aeps लिया है cyber police station और पुलिस हमारी कोई मदद नहीं कर रही है मेरा दोस्त सोहन वर्मा गया था पुलिस के पास मैं गया पर्वती थाना आष्टा तो मेरा अवेदन लिया है हमारी fir lekar जल्दी से जल्दी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये
Company wallet se settlement भुगतान की request की
Sohan verma settlement
Transaction Id PNDPO495308437696
Deepak distribution
Transaction Id setelment
PNDPO306560627464

Image Uploaded by Deepak:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *