Name of Complainant | |
Date of Complaint | June 30, 2023 |
Name(s) of companies complained against | MP Bhopal Kshetra Vidyut Vitaran Company Limited |
Category of complaint | Electricity |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
सविनय नम्र निवेदन है कि भिण्ड साकेत नगर अटेर रोड वार्ड क्र.1 मोहल्ला में ट्रान्सफार्मर (DTR NO.22842010494 | 100kv jagdev wala dtr) स्थापित है। जो कि बस्ती के बीच मै है और मेरे घर की दीवार से 3 feet की दूरी पर है इस बजे से मेरे घर मै कर्रेंट आता है। बस्ती मै छोटे-छोटे बच्चे आदि खेलते हैं उन्हे भी कर्रेंट लगने का खतरा रहेता है । आये दिन डी.पी. से करेन्ट लगाता है जिसे पास की नर्सरी से आये हुआ कोई न कोई जनबर मरता रहता है। हम सभी मोहल्ला बासी पिछले दो सालों से परेसान है। हम सभी मोहल्ला वाले इस डी.पी को यहाँ से हट बाना चाहते हैं।
अतः आपसे निवेदन है कि डी.पी को अन्य स्थान में स्थानान्तर कर हमारी समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने की कृपा करें। इस कार्य के लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।
धन्यवाद