Name of Complainant | |
Date of Complaint | December 23, 2020 |
Name(s) of companies complained against | ect., FaCash, flycash, My bank, Quick Cash, Rupeeplus, Ucash |
Category of complaint | Cyber Crime |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
Small finance company – My bank , Rupeefly , needrupee, goldblow, flycash, Get rupee , Facash, Coco cash,Kush Cash, apple cash , win cash , Quick Cash , Ucash , monyenjoy, Rupeepuls EXT.
ये ओर भी कई कंपनियां है जिन लोगो को अगर 1 दिन का भी पेमेंट लेट हो जाता है तोह फिर ऐसा लगता है कि अब आत्महत्या ही कर लो क्योंकि ये फ़ोन लगा लगा कर आपको मजबूर कर देंगे अभी इन लोगो ने ये काम बना लिया है कि किससे कैसे बात करनी है अगर आपके मोबाइल में PM का नंबर भी सेव है तोह वो उनको भी काल करके सीधे गलियों से ही बात करते है । मेरा आपसे निवेदन है कि इनके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाए इनको इतने अधिकार किसने दिए कि ये 2000-3000 हजार रुपये के लिए ये किसी भी व्यक्ति को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर रहे है ये तो सरेआम गलत हो रहा है अगर ये प्यार से बात करके निराकरण निकालेंगे तोह भी लोन की रिकवरी होती है । पर इन लोगो का जो तरीका है वो गलत है । सरकार को इस पर कोई कार्यवाही करनी चाहिए । धन्यवाद
Image Uploaded by Anand Meena: