Name of Complainant | |
Date of Complaint | August 15, 2022 |
Name(s) of companies complained against | one cash app |
Category of complaint | Internet Services |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
मुझे मुझे कॉल आया कि आपका लोन ओवरड्यू हो गया है आप चुका दें वरना आपको जो है कानूनी कार्यवाही से गुजर रहा होगा और कोई पैसे हमारे खाते में आए नहीं और उसमें दिखा रहा है कि ₹800 लोन लिया है और ₹9405 जो है हमें उन्हें देने हैं और वह नहीं दिए तो ₹400 पर डे के बढ़ा रहे हैं और 1 कैश ऐप वाले यह मैसेज मुझे भेजा है व्हाट्सएप पर ना कोई उसमें अलग ऑप्शन दिखा रहा है और रोज अलग-अलग यूपीआई आईडी भेजी जा रही है जब भी मैं उस पर देखता हूं तो रोज अलग यूपीआई आईडी होती है और हमारे किसी खाते में उन्होंने लोन नहीं दिया या हमें नहीं दिया या मान कर चलो हम ने जो है वह निकाला हो या किसी तरह का जब उन्होंने हमें लोन दिया है तो उसका मैसेज भी मिलता है उसका भी सब कुछ होता है लेकिन वह नहीं दिया डायरेक्ट जो है 13 तारीख को हमारे पास है कि हमने 1 तारीख को अप्लाई किया था साथ में जमा करना तो हो गया और ऐसे करके जो है रोज पेमेंट बढ़ा रहे हैं और मैसेज आया हमारे पास रोज जब हम ऐप खोलते हैं उसमें ₹400 बढ़ा देते हैं हमने उन जिस नंबर से व्हाट्सएप आया था उस पर बहुत कुछ लिख कर भेजा है कि आप हमें कॉल कीजिए हमें बताइए आपने हमें लोन कब दिया है भाई अगर आपने हमें लोन दिया हमारे किस खाते में भेजा तो हम माल के चलो अगर आज तो आपने दिया और आपके 9000 बैठे हैं तो हम दे देंगे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जब कोई हमें दिया ही नहीं तो हम कहां से दे भाई जो आपने लोन दिया है वही वह भी तो हमारे खाते में होना चाहिए 1 कैप वाले रोड कर रहे हैंHello customer, Your loan in *OneCash* is overdue, we are still kind to you, and so far, we have only contacted you, not your family. Today is your last chance, please pay and don’t run away. If you do not fulfill your responsibilities, we will consider you to have forfeited this opportunity. Then the loan will increase the fine, the system will start to contact your family and friends, and you will face the prosecution of the Indian criminal law for more serious punishment, and all consequences will be borne by you aloan. Please cherish today’s opportunity to pay in time. thanks
Download link https://bit.ly/3QKcXMR ye message aya h