होंडा एक्टिवा के नाम पर धोखा जड़ी

Name of Complainant BANSHI LAL THAKUR
Date of ComplaintJuly 16, 2023
Name(s) of companies complained against
Category of complaint Cyber Crime
Permanent link of complaint Right click to copy link
Share your complaint on social media for wider reach
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
Text of Complaint by BANSHI LAL THAKUR:

अक्षय बालू कस्बे के द्वारा खुद को आर्मी थल सेना का सैनिक बताते हुए मुझसे होंडा एक्टिवा जिसका नंबर MH 12 SC 2119 है उसके द्वारा मुझसे गाड़ी बेचने का ऐड फेसबुक पर दिया गया मेरी चर्चा उपरांत ₹24500 में गाड़ी देने की डील हुई मेरे द्वारा कहा गया कि मैं आपके पास में कैसे पहुंच पाऊंगा गाड़ी लेने के लिए तब उनके द्वारा कहा गया कि हम यहां से कोरियर सर्विस के द्वारा आपके घर पर डिलीवरी दे देंगे डिलीवरी के बाद ही आपको पेमेंट करना है किंतु कल दिनांक लगभग 3:00 बजे उक्त व्यक्ति का फोन दो अलग-अलग नंबरों से आए पहला नंबर +917978382519, से आया और दूसरा नंबर+918209852328 से आया कि मैं आर्मी कोरियर ऑफिस से बोल रहा हूं यह मेरा पर्सनल नंबर है यहां कुरियर का चार्ज ₹2000 आपको देना पड़ेगा तभी आपका यहां से डिलीवरी हो पाएगी मेरे द्वारा दिनांक 15/7/2023 को NEFT के द्वारा ₹2000 द्वारा दिया गया किंतु इसके 20 से 25 मिनट बाद एक कोरियर सर्विस के नाम से मेरे पास फोन आया जिसका मोबाइल नंबर 9589575162 से फोन आया कि आपकी होंडा एक्टिवा गाड़ी यहां से 37 किलोमीटर दूर पर है और 0% इंश्योरेंस एवं जीएसटी के कारण आप की लोकेशन को ब्लॉक कर दिया गया है कृपया आप ₹10999 पहले ऑनलाइन जमा करें तभी गाड़ी आपके पास तक पहुंच पाएगी तब मैंने उनसे कहा कि जिस से मेरी बात हुई थी उनके द्वारा यह कहा गया था कि पूरा पेमेंट होम टू डिलीवरी आपको मिलेगा जब मैंने सामने वाले से बात किया तो उन्होंने कहा की जीएसटी और इंश्योरेंस की राशि आपको जमा करना पड़ेगा जब मैंने उनसे खाता नंबर मांगा तो उनके द्वारा मुझे राजनंदगांव छत्तीसगढ़ के पास का अकाउंट नंबर दिया गया तुम मेरे द्वारा बोला गया कि आप इंश्योरेंस कंपनी का और जीएसटी का नंबर दें ताकि मैं उनके खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकूं फिर उनके द्वारा उन्हें दूसरा नंबर दिया गया है जिसमें मुझे फिर संदेश प्राप्त हुआ इस कारण से मैंने दोबारा उनको राशि ट्रांसफर नहीं कर पाया किंतु पहली 2000 की राशि मेरे द्वारा जिस खाते में ट्रांसफर की गई है उस अकाउंट नंबर का डिटेल्स आपको सबमिट कर रहा हूं Account Holder: MAGNI RAM
Account Number: 59109982746729
IFSC: HDFC0002795
जोकि राजस्थान का था उक्त अकाउंट पर मेरे द्वारा ₹2000 की राशि ट्रांसफर की गई है जिसका बैंक मैसेज या है Your A/C XXXXX41014 had a NEFT OUTGOING transaction of RS. 2000.00 debited on 15/07/2023 at 14:55:26,with UTR No.CBIBF23196082584.Current balance is Rs. 15418.50 CR CCBSNI 00001
मेरे साथ पूर्णता धोखाधड़ी हुई है कृपया इसको संज्ञान में लेते हुए उक्त व्यक्तियों को ऊपर आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें ऐसे व्यक्तियों के ही कारण पूजा ठगी का कार्य किया जा रहा है इनके ऊपर 420 का केस दर्ज कर इन्हें सजा देने की कृपा करें पता नहीं ऐसे कितने लोगों को इनके द्वारा ठगा गया होगा जो लोग इंडियन आर्मी को बदनाम कर रहे हैं ऐसे लोगों को सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए

Image Uploaded by BANSHI LAL THAKUR:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *