Name of Complainant | |
Date of Complaint | July 1, 2023 |
Name(s) of companies complained against | Groupon mall |
Category of complaint | Investments |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
श्री मान, मुझे 25.6. 2023 दिन रविवार को प्रातः एक GROUPON नामक टेलीग्राम चैनल नाम “@Privrata” से संदेश आया जिस पर मुझे 3000 investment के बदले 3000+1700 देने की बात कही गई जैसे ही मैंने 3000 rs जमा किए उन्होंने मुझे “@Chander” नामक टेलीग्राम चैनल पर भेजे गए amout का स्क्रीन शॉट भेजने को कहा जैसे ही मैंने भेजा, मुझे “@chander” नामक टेलीग्राम चैन से msg आया की आपको 9 task अर्थात 9 ऑर्डर करने पड़ेंगे जिसमे आपको 1:00 घंटे के अंदर सारे काम करने पड़ेंगे। शुरू में मुझे किसी दूसरी अन्य किसी investment के बारे में नहीं बताया गया। वह मुझे ऑर्डर के नाम पर लगातार इन्वेस्टमेंट कराता चला गया
जिसमे उसने मुझसे 3000+3568+4876+10836+15521+20020 इस तरह उसने मुझसे कुल 57821 rs ले लिए अगले इन्वेस्टमेंट के बदले उसने मुझसे 44390 की डिमांड रखकर आगे और दो task करने के लिए कहा…फिर मैंने इसके बारे में गूगल के ज्ञात किया तो पता चला ये पूर्व से ही इस तरह का fraud कर रहे है मेरे जैसे कई नौजवान इस तरह के fraud से पीड़ित है मैने तुरन्त अपने अभिभावक और पास के थाने के जाकर उसके बारे में रिपोर्ट की ओर 1930 पर भी अपनी ऑनलाइन complaint दर्ज कराई।
अत: मेरी आपसे बस यह प्रार्थना है कि आप मुझे मेरे *Rs57821* प्राप्त करने में मदद करे और इस GroupOn mall नामक कंपनी का पर्दाफाश करे । जिससे मेरे जैसे और युवक- युवकी इस जैसे साइबर अपराधियो के जाल में ना फसे।