लोन नहीं लिया कभी फिर भी लोन लेने का ब्लेम और टॉर्चर

Name of Complainant rahul Mishra
Date of ComplaintApril 7, 2023
Name(s) of companies complained against
Category of complaint Banking
Permanent link of complaint Right click to copy link
Share your complaint on social media for wider reach
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
Text of Complaint by rahul Mishra:

मैने कभी mpocke ऐप से लोन नहीं लिया मगर मुझे बार बार कॉल किया जाता हैं परेशान किया जाता है की mera loan active hai jabki मैने कभी कर्ज नही लिया मगर कॉल करके कहते हैं कि 2टाइम लोन ले चुके है आप और पेड़ कर चुके है जबकि मैने लोन ना लिया ना ही पेड़ किया अब कहते है की एक नया लोन लिया है अपने मुझे धमकी देते है और पेनाल्टी बढ़ा बढ़ा कर लोन अमाउंट बढ़ाते रहते हैं। कर्ज की बकाया राशि को 2ईयर 8महीना दिन बीत चुके हैं बताते है। मैं वहाँ राशि का भुगतान नहीं करना चाहता। चूंकि यह आरबीआई के तहत पंजीकृत एनबीएफसी नहीं है। आरबीआई और सीबीआई की कड़ी पाबंदियों के बाद।
ये फ्रॉड लेंडिंग ऐप mpokket मुझे परेशान कर रहा है और सभी कॉन्टैक्ट नंबर हैक कर रहा है और उन्हें भी परेशान कर रहा है।उच्च इंटर रेट चार्ज कर रहे हैं मनमानी बिना लोन लिए स्टूडेंट लोन कॉलेज आईडी के बेसिस पर लोन दिए है कहते हैं मगर ना तो मैं स्टूडेंट hu na लोन लिया है मेरी पढ़ाई 9साल पहले खत्म हो गई थी तो मैं स्टूडेंट लोन कैसे किस आधार पर ले सकता हूं। कृपया मैं आरबीआई से एमपोकेट के खिलाफ गंभीर कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं। इस ऐप को स्थायी रूप से बंद करें।और मेरे मोबाइल नंबर 9039101430 में कॉल करके परेशान करना बंद करे बेवजह लोन एक्टिव करके मुझे परेशान करते है सिविल खराब हो रहा बेवजह मेरी डिग्री 2016 में कंप्लीट हो गई थी …. ना मैंने कभी लोन लिया था पहले 2 बार नाभि लिया है मैंने कभी लोन फिर भी मेरे को बार बार कॉल करके धमकी देते हैं और सिविल में इंपैक्ट कर दिखाई तो कर रहा है और बार-बार कॉल करते हैं इसलिए मेरा अनुरोध है कि इसे जो है mpocck के खिलाफ कार्रवाई की जाए

Image Uploaded by rahul Mishra:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *