Name of Complainant | |
Date of Complaint | May 23, 2021 |
Name(s) of companies complained against | Offer2earn |
Category of complaint | Cyber Crime |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
मैं हिमांशु रस्तोगी मैं एक छात्र हू मेरे पास इस नंबर 9638001096 से पहले कॉल आया और इसने मुझसे पार्ट टाइम कैप्चा फिलिंग की जॉब करने के बारे में पूछा लॉकडाउन और फाइनेंशियली प्रोब्लम होने की वजह से मैने इस जॉब को करने के लिए हा बोल दिया जिसमे उसने मुझे बताया कि आपको 7000 कैप्चा दिए जाएंगे हर सही कैप्चा पर आपको 3 रुपए दिए जाएंगे और आपको 7000 कैप्चा भरने के लिए 7 दिनों का समय दिया जाएगा और 90% सही कैप्चा होने पर 21000 रूपए महीना दिया जाएगाऔर उसने मुझे मेरा आधार और मेरा वोटर आईडी का फोटो ईमेल आईडी और दो कॉन्टैक्ट नंबर मांगे फिर मुझे एक मेल पे मेघा एंटरप्राइजेज की तरफ से वर्ड फॉर्मेट में एग्रीमेंट भेजा जिसपे मैंने ना तो हस्ताक्षर किए ना ही मेल पे कोई रिप्लाई दिया फिर भी मुझे उन्होंने मेरी मेल पे एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड बना के मुझे भेज दिया और जिस नंबर से मुझे कॉल आया था जॉब के लिए उसने मुझे व्हाट्सएप पे ये लिंक https://offer2earn.com/भेजा और बोला की इस लिंक पे जाके अपनी आईडी लॉगिन कर लीजिए तब मैने लॉगिन करके देखा और उसपे 1 दिन वर्क किया पर मैने 200 कैप्चा भरे मेरी आईडी पे सिर्फ 100 कैप्चा भरने की रिपोर्ट भेजी फिर मुझे कुछ सक हुआ की यह कही कोई फ्रॉड तो नही तब मैने जब ऑनलाइन इसके बारे में चेक किया तो पता चला कि यह सच मुच फ्रॉड है और फिर मैने जॉब छोड़ने के लिए मेल कर दिया पर उनकी तरफ से कोई रिप्लाई नही आया तो मैंने दोबारा मेल किया की मुझे अभी आपकी तरफ से कोई जवाब नही मिला है तब उनकी तरफ से मुझे एक मेल और कॉल आया और फिर वो मुझसे बोला की आपका जॉब कैंसिलेशन का मेल स्वीकार कर लिया गया है और आपको 10050 रुपए देने पड़ेंगे और इस बैंक अकाउंट A/C NAME- *Mega Enterprise*A/C NO – 9601129826 IFSC CODE -AIRP0000001 BANK NAME-Airtel Payment Bank
में ट्रांसफर कर दीजिए और तब से रोज पैसों की डिमांड करने लगा और कोर्ट का नोटिस देने और एफआईआर करने की धमकी देने लगा और फिर आज मुझे एक नोटिस भेजने का मैसेज और एफआईआर नंबर मैसेज किया और बोला की 6900 रुपए एक नंबर दिया और बोला उसपे भेज दो और तब से मुझे मानसिक रूप से लगातार प्रताड़ित कर रहा है बोल रहा है की पैसे भेज दो नही तो कोर्ट के चक्कर में फसा दूंगा आपको और तब आपको 100000 रुपए देने पड़ेंगे मैं बहुत परेशान हू कृपया मेरी मदद करे
Image Uploaded by हिमांशु रस्तोगी:
Bhai uske bad kya hua koi document to nhi aya apke address par mere sath bhi same problem hai
Bhai abhi kya hoa h mere sath bhi yahi problem ho rha h
Bhai abhi kya hoa h mere sath bhi yahi problem ho rha h.