Name of Complainant | |
Date of Complaint | September 10, 2022 |
Name(s) of companies complained against | Daisy cash loan |
Category of complaint | Cyber Crime |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
Daisy cash loan कंपनी से मैंने लोन लिया था जिसमें मुझे मात्र ₹2400 मिले और 7 दिन के बाद उपरांत कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा मुझे व्हाट्सएप कॉलिंग कर मेरे द्वारा दिए गए लोन का भुगतान 5 मिनट में करने को लेकर मुझे बर्बाद और बदनाम करने की धमकियां दी गई जिस पर मैंने जांच पड़ताल कर उनके द्वारा भेजी गई यूपीआई आईडी पर पेमेंट का भुगतान किया भुगतान करने के उपरांत उनके द्वारा अन्य अलग-अलग यूपीआई आईडी भेज कर और भुगतान की डिमांड की गई जब मेरे द्वारा भुगतान किए गए गूगल के द्वारा विवरण का स्क्रीनशॉट भेजा गया उसके उपरांत भी किसी अन्य अश्लील व्यक्ति के चेहरे के ऊपर नग्न अवस्था में मेरी फोटो चिपकाकर मुझे भेजी गई और मुझे इसी तरीके से मेरे जितने भी संपर्क नंबर है उस पर भेजने और मुझे बदनाम करने की धमकी वॉइस कॉलिंग द्वारा व्हाट्सएप मैसेज द्वारा दी गई मैं पूरी तरीके से परेशान हुआ फिर भी उन्होंने अपने मैसेज भेजना बंद नहीं किया और कुछ मेरे जान पहचान के लोगों के पास मेरी असली फोटो व्हाट्सएप कर दी गई जिसकी वजह से मैं काफी तनाव में आया मेरे द्वारा निवेदन करने पर भी उन्होंने मेरी एक भी नहीं सुनी और बारंबार डबल भुगतान की बात कर रहे हैं और मुझे बदनाम करने की बात कर रहे हैं मेरे साथ कोई भी हादसा होता है यह किसी भी प्रकार के में कोई घटना करता हूं तो जिसके जिम्मेदार ऊपर दिए गए नंबर +880-1720171864 एवं कंपनी रहेगी
Image Uploaded by Harish: