Name of Complainant | |
Date of Complaint | January 8, 2021 |
Name(s) of companies complained against | AMAZON DATA SOLUTION |
Category of complaint | Internet Services |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
कल मेरे पास यहां से कॉल आया कहा गया कि आपका रिज्यूम naukri.com से सेलेक्ट हुआ ठीक है उसके बाद मुझे बताया गया है कि आपको ₹40000 महीना मिलेगा जिसकी बात मुझे यह बताएगा कि मुझे 1000 फॉर्म फिल करने होंगे जिसमें से 90% एक्यूरेसी के साथ बाद में जब मैं फॉर्म फिल करना स्टार्ट करता हूं तो उसके अंदर यह देखता हूं कि नाम तो आता है फॉरेन ईयर का ऑल बैंक नेम भी आता है उन्हीं का यूएसए का ऐसा कुछ और नंबर मोबाइल नंबर देखता हूं तो पता चलता है यह तो इंडिया का है उसमें से एक दो नंबर तो मैंने कॉल किया और पूछा कि आपका नाम क्या है तो उन्होंने बताया कि मैं नाम लिया और उस फॉर्म में जो नाम दिया है वह तो गलत है बंदा इंडिया में बैठा हो या आपको चुटिया बना रहे पता नहीं क्या-क्या काम करा रही इस सारे फर्जी कामों से आप दूर हैं जो भी इस शहर में फंसा है उन से यही गुजारिश करूंगा कि इनके खिलाफ साइबर क्राइम में जरूर एक कंप्लेंट करें जिससे कि यह था कि बंद करें
Image Uploaded by Abul Hasnat: