Name of Complainant | |
Date of Complaint | October 9, 2022 |
Name(s) of companies complained against | Videocon d2h |
Category of complaint | Consumables |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
मान्यवर में वीडियोकॉन d2h का पिछले 10-12 वर्षों से ग्राहक रहा हूं। आज जब मैने अपने बेसिक चैनल पैक पैन जो भी अतिरिक्त चैनल जैसे इबादत एक्टिव चैनल नो. 786 को शामिल नहीं लिए हैं । संबंधित कंपनी द्वारा उनका भी प्रदर्शन किया जा रहा है जिससे मेरी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। कंपनी से संपर्क करने पर उनका कहना है कि चैनल प्रीव्यू के कारण फ्री देखने मिल रहा है अगर ऐसा है तो जितने भी क्रिकेट और फिलमी एवम एंटरटेनमेंट , कार्टून बगैर चैनल हैं सभी का प्रीव्यू क्यों नही चला रहै हो। कंपनी जानबूझकर धार्मिक भावनाएं प्रताड़ित करने का प्रयास कर रही है। कृपया कंपनी से संबंधित चैनल बंद करवाएं और साथ ही कंपनी पर जुर्माना भी लागू किया जाए । मेरा ग्राहक आई डी 30534210 है।
Image Uploaded by Amit Mishra: