ऑनलाइन फ्राड

Name of Complainant Rahul Banerjee
Date of ComplaintAugust 19, 2020
Name(s) of companies complained against
Category of complaint Internet Services
Permanent link of complaint Right click to copy link
Share your complaint on social media for wider reach
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
Text of Complaint by Rahul Banerjee:

मेरा नाम राहुल बनर्जी है। एक दिन मुझे ओरियन टेक्नोलॉजी से फोन आया कि आप घर बैठे ऑनलाइन कार्य करने के लिए इन्टरेस्टेड है? मुझे लगा घर बैठे काम करने में क्या बुराई होगी। इसलिए मैंने हाँ में उत्तर दिया। उधर से आवाज आई सर फिर आपको 700 ऑनलाइन फार्म भरने का टारगेट मिलेगा जिसमे कम से कम 630 फार्म सही होना चाहिये। उसके बाद आपको 20 रुपये प्रति सही भरा फार्म का मिलेगा। आपकी सैलरी 14000 रुपये होगी। इसमे लीगल चार्ज 4700 रुपये है जो आपके सैलरी से कट जाएगा।

चूँकि साप्ताहिक छुट्टी थी इसलिए पर्याप्त समय मिलने के कारण मैने 6 दिन में ही 700 फार्म भर दिया। फार्म सबमिट करने के बाद उनकी तरफ से फोन आया आपने 190 फार्म गलत भरा है। मैने रीचेक किया तो सब सही था। मुझे लगने लगा ये फ्राड कम्पनी है। मैने सैलरी के लिए काल किया तो उन्होंने कहा आपके पास अकॉउंट डिपार्टमेंट से फोन आएगा। 2 दिन बाद 1 अनजान नम्बर से फोन आया और मेरा परिचय जानने के बाद मुझसे कहा आपके नाम पर केस दर्ज हुआ है आपने ओरियन टेक्नोलॉजी के कार्य को पूरा नहीं किया आप पर 4700₹ लीगल चार्ज और 3000₹ केस चार्ज लगेगा। आप कानूनी कार्यवाही से बचना चाहते है तो इतना रुपया जमा करके बच जाएंगे।

उसके बाद टॉर्चर शुरू। रोज फोन पर धमकी देने लगे। हद्द तो तब हो गई जब गाली गलौज पर मामला आ पहुँचा। नम्बर बदल बदल के फोन आने लगे। इसे लिखा जाने तक फोन पर टॉर्चर चालू है।

Image Uploaded by Rahul Banerjee:

ऑनलाइन फ्राड

One thought on “ऑनलाइन फ्राड

  1. Hello Friends, I keep giving my number only for the help of you people, but now those fake people have started reporting spam on my mobile number, due to which my number is now appearing in spam, for this you are not afraid, contact us on my WhatsApp number 09389654777.I will give you proper advice and ways to avoid them. Some people here are also looting money from people in the name of Advice, be cautious with such people and give us a chance to serve.

    Thanks
    Satyamev Jayate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *