Name of Complainant | |
Date of Complaint | November 15, 2020 |
Name(s) of companies complained against | Gujarat, NOBEL BRIGHT SOLUTIONS |
Category of complaint | Cyber Crime |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
ऑनलाइन डेटा एंट्री वर्क का क्विकर के जरिए कंपनी ने मुझे 7 दिन के वर्क 700 फॉर्म दिए जो मैंने तय समय के एक दिन पहिले सबमिट किया था।इस कंपनी ने मुझसे मेरा लॉगिन , आईडी स्क्रीन शॉट के रूप में मांगा था।और फिर सबमिट होने के बाद 90% न होने के वजह से फ़ाइल फेल हुई यह बोला उसके बाद अपनी लीगल फोरम से ई मेल पर लीगल नोटिस सेंड की।और कानूनी झटके से बचना है तो 4700 रुपए जमा करने कह रहे और जो वर्क किया उसे नकार दिया । इन लोगो ने मुझे मानसिक तनाव में डाल दिया है। कंपनी के रिक्रूट द्वारा ऑनलाइन बेरोजगार युवाओं को अपने जाल में फंसाया है।ऐसे कई मामले है। एग्रीमेंट जब भी ओपन करता था तो ओपन होता ही नहीं था ।लीगल नोटिस के बाद यह एग्रीमेंट मुझे ईमेल किया गया।
Image Uploaded by IMRAN HASAN SAYYAD: