आटोमेटिक सॉफ्टवेयर के नाम पर ठगी |

Name of Complainant Mohammad Afraad husain
Date of ComplaintNovember 29, 2023
Name(s) of companies complained against
Category of complaint Internet Services
Permanent link of complaint Right click to copy link
Share your complaint on social media for wider reach
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
Text of Complaint by Mohammad Afraad husain:

1 : मेरे पास 12 अगस्त को एक कॉल आती है इस नंबर से  09776771252 , 9054219226 एक  व्यक्ति अपना नाम सलमान और दूसरा आशतोष  बताता  और मुंबई का रहने वाला बताता है , और मुझको फोरेक्स ट्रेडिंग करने के लिए  बोलता है मैं  पहले मना करता हु लेकिन ये मुझको ट्रेडिंग करने के लिए मना लेता है और बोलता है की बहुत फायदा होगा , मै इससे प्रूफ के लिए बोलता हु तो यह व्यक्ति मुझ से कहता है कि मै तुमको अपने कस्टमर्स की प्रोफाइल सेंड कर रहा हु तुम उनकी फोरेक्स ट्रेडिंग id में लॉगिन  करो , और यह मुझको उनकी id (अपने कस्टमर्स )  दिखता और उसमे प्रॉफिट दिखता है , मैं इसकी बातो में आकर राज़ी हो जाता हूँ अपना अकाउंट growforex नाम की कंपनी में खोलने के लिए |

2: शुरू में  growforex app में प्रॉफिट दिखता है , लेकिन जब मै पैसा निकलने की रिक्वेस्ट डालता हूँ तो मेरी रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो जाती है , मेने कहा की रिक्वेस्ट रिजेक्ट क्यों हुयी तो बोला इसमें पूरा 1 लाख डालो तभी withdraw होगा पैसा , मैं पूरा १ लाख डालता हु अकाउंट में कंपनी के |
 
3 : फिर मैं कॉल करता हु withdraw के लिए तो बोलता है , की अभी मार्किट डाउन हैं तुम अभी withdraw करोगे तो पैसा सब चला जायेगा मार्किट डाउन है और बोलता है की अगर तुमको withdraw करना है तो कंपनी को  ईमेल  सेंड करो और तुम्हारा पैसा तुम्हारे अकाउंट में आ जायेगा

4 : मैं समझ चूका था की मेरे साथ फ्रॉड हुआ है , मेने ईमेल किया कंपनी को की जब भी मार्किट ऊपर जाये मेरा पैसा withdraw हो जाये , लेकिन ऐसा नहीं हुआ मेरे फोरेक्स अकाउंट में पैसा नेगेटिव में शो हो रहा है , मेरे अकाउंट में  कोई पैसा नहीं आया |
Please find the attached file ..
कृपया मेरी मदद करे , इस कंपनी और लोगो के खिलाफ सख्त से सख्त क़ानूनी कार्यबाही करे , ऐसे लोगो गरीबो के महनत की कमाई को उड़ा ले जाते है , Please take legal action against this company and people who are involved such type of scams. and take action against Salman and Aushtosh 
 
जिस अकाउंट में मेने पैसा सेंड किया है उसकी डिटेल यह है |
BANK NAME : FINCARE
ACCOUNT NAME : GROW FOREX
AC NO : 21200000007535
IFSC CODE : FSFB0000001
ईमेल id कंपनी की यह है :  info@growforex.org
कंपनी की वेबसाइट यह है : https://www.growforex.org 

Image Uploaded by Mohammad Afraad husain:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *