Name of Complainant | |
Date of Complaint | August 22, 2022 |
Name(s) of companies complained against | रॉयल क्लब इंटरनेशनल |
Category of complaint | Miscellaneous |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() |
श्रीमान गया के बोधी पैलेस में 7:30 PMसे मेरी मीटिंग रखी गई थी। मेरा एंट्री आईडी RCI00600 दिया गया था। मैं जब वहां पहुंचा पत्नी के साथ तो वहां के कार्य कर रहे। कर्मियों ने बिल्कुल रिस्पांस नहीं लिया किसी तरह का कोई बात नहीं की किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी अनावश्यक रूप से मुझे परेशान किया गया। r1 ट्रेवल का एक कूपन थमा कर चलता कर दिया गया। उनके द्वारा बोला गया बोला गया हो गया आप आप लोग जा सकते हैं। हमने जब पूछा कि किस लिए हमें बार-बार फोन करके बुलाया गया है तो उनके द्वारा यह बोला गया यह कार्ड ले लीजिए। यह कार्ड 6 महीने से 1 साल के लिए वैलिड है। बाकी आपको अच्छा टिकट बुक करवाइए गा वह बता देगा हमने पूछा किस चीज का टिकट है किसलिए हमें बुलाए थे इसके बारे में मुझे कुछ तो जानकारी दीजिए। उनके द्वारा मुझे किसी भी तरह से कोई जानकारी नहीं दी गई है। बैठे-बैठे हम लोग चले आए एक फॉर्म दिया गया था वह भरवाया गया बस। मैं कंपनी के आल्हा अधिकारी से अनुरोध करता हूं कि इस तरह का व्यवहार उचित नहीं है इससे कंपनी का नाम ही बदनाम होगा। धन्यवाद।
Mob no -7217745936 एवं 8178762579 से मुझे कॉल करके बुलाया गया था।
![आज दिनांक 21/8 /2022 को 7:30 पीएम से गया बिहार के बोधी पैलेस https://maps.app.goo.gl/5shpNtHAaKd1M5pq9 के सम्बन्ध में मेरे साथ अमानवीय व्यवहार किया गया](https://consumercomplaintscourt.com/wp-content/uploads/2015/12/no_uploaded.png)