Name of Complainant | |
Date of Complaint | July 11, 2022 |
Name(s) of companies complained against | handy loan |
Category of complaint | Banking |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
महोद्य
सवियन विनम्र निवेदन है कि प्रार्थी श्री मुकेश कुमार भारती पुत्र श्री राशिक लाल भारती निवासी जानकी नगर काँलोनी, जनपद- गोण्डा ने फेसबुक पर विग्यापन को देखकर लोन एप्प Handy Loan डाउनलोड किया व लोन के लिये अपने मोवाइल नम्बर- 9838817188 के प्रयोग से आवेदन किया, लोन के आवेदन हेतू प्रार्थी ने अपना आधार कार्ड, पैनकार्ड व अन्य दस्तावेज शेयर किये । जिसके बाद इस एप्प पर प्रार्थी को करीब 1 लाख रुपये का लोन आँफर दिखायी दिया । जिसको पाने के लिये प्रार्थी ने आगे की कार्यवाही की । जैसे ही इस एप्प पर प्रार्थी ने अपने दस्तावेज, ओटीपी, आधारनम्बर दर्ज किया तो प्रार्थी को कुल 6 बार में सिर्फ 1 लाख रुपये की जगह सिर्फ 51996 रुपये की लोन धनराशि प्रार्थी के खाते स्टेट बैँक आंफ इण्डिया खाता संख्या -31839016701, IFSC CODE- SBIN0000084 में प्राप्त हुये । प्रार्थी ने सोचा कि बाकी की धनराशि जल्द से जल्द प्राप्त होगी लेकिन कोई धनराशि प्राप्त नहीं हुये । लोन के कुछ दिन बाद ही इस लोन कम्पनी के द्वारा प्रार्थी को फोन आने लगे व लोन के तौर पर लिये गये 51966 रुपये के भुगतान की माँग करने लगे जिस पर प्रार्थी ने लगभग पूरी धनराशि वापिस कर दी , लेकिन उसके बाद लोन कम्पनी Handy Loan कुल 29009 रुपये की और माँग करने लगे व जब प्रार्थी ने 29009 रुपये देने से मना कर दिया तो प्रार्थी को जान से मारने व प्रार्थी को सम्पर्क के फोन से Handy Loan एप्प के माध्यम से Hack किये गये Contact List में सभी को को गन्दे गन्दे संदेश भेजने लगे ।
1. यह कि प्रार्थी ने जब लोन लेने हेतू Handy Loan एप्प डाउनलोड किया तो Handy Loan एप्प के माध्यम से प्रार्थी के फोन के सभी मोवाइल नम्बर के डाटा को Hack कर लिया व प्रार्थी के फोन में उपलब्ध सभी नम्बरो पर गाली गलौज, अश्लील फोटो, व धमकिया भरे संदेश भेज रहा है, व लगातार प्रार्थी की सामाजिक छवि खराब कर रहा है, कृपया इसको जल्द से जल्द रूकवाने की कृपा करें । (संलग्न- फोटो संख्या-1)
2. यह कि प्रार्थी को Handy Loan कम्पनी ने 1 लाऱ रुपये की धनराशि का लोन दिखाकर कुल 6 बार में महज 51996 रुपये ही दिये व प्रार्थी ने 51996 रुपये का भुगतान कर दिया लेकिन अब प्रार्थी से 28009 रुपये की माँग कर रहे है , व माँग पूरी न करने पर लगातार प्रार्थी को कई अन्जान नम्बरो से फोन करके परेशान कर रहे है ।
3. यह कि प्रार्थी जब लोन कम्पनी से वार्ता करना चाहिता है तो Handy Loan के कर्मचारी प्रार्थी से बात करने को तैयार नही है , विभिन्न नम्बरो से प्रार्थी को फोन करके धमकिया दे रहे हैं जो कि नम्बर है- +01207115010, 01207113178, 01207115095, 9005109961 व अन्य
4. यह कि लोन देने के नाम पर प्रार्थी से धनउगाही करने का प्रयास व प्रार्थी के साथ फ्राड किया गयाहै एवं Handy Loan लोन कम्पनी के द्वारा किया जा रहा है, जिसके चलते प्रार्थी मानसिक रुप से परेशान हो रहा है । इस समस्या के चलते प्रार्थी के मौलिक अधिकार जीने के अधिकार में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है । प्रार्थी अपना सामान्य जीवन जीने में कठिनाई महसूस कर रहा है।
5. यह कि प्राप्त जानकारी के अनुसार कम्पनी की ईमेल आईडी -kimberlycepatpin1997@gmail.com व पूरा पता – 004, GROUND FLOOR, LAW GARDEN APPARTMENTS SCHEME 1 ELLISBRIDGE AHMEDABAD Gujarat INDIA 380006 है , व कम्पनी ने अपनी अन्य जानकारी सार्वजनिक नही की हुयी है ।
अत श्रीमान जी से सादर प्रार्थना है कि प्रार्थी की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करे । श्रीमान जी की महान दया होगी ।
दिनाँक- 10 जुलाई 2022 प्रार्थी
श्री मुकेश कुमार भारती पुत्र श्री राशिक लाल भारती
निवासी जानकी नगर काँलोनी, जनपद- गोण्डा
मो- 6398875986