Name of Complainant | |
Date of Complaint | April 1, 2023 |
Name(s) of companies complained against | भारतीय एयरटेल लिमिटेड |
Category of complaint | Cyber Crime |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() |
मैं विनय मौर्या बाराबंकी उत्तर प्रदेश का निवासी हूं। मैं जॉब के संदर्भ में shine पर अपना CV अपलोड किया फिर मुझे ढेरों जॉब ऑफर आने लगे उन्हीं में से भारतीय एयरटेल की तरफ से जॉब ऑफर किया गया ।whatapp पर सारे डॉक्यूमेंट्स मांगा गया और वेरिफाई कर मूझसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर 2050rs लिए गए जिसका A/C no- 1685018860092530 /IFSC- UTKS0001626 / A/C manager name – GULSHAN KUMAR है। मुझे सर्वप्रथम नेहा सिंह का call आया जिनका no-9319483181है । नेहा ने ही A/C no send कर पैसे ले कर इंटरव्यू के लिए बोला। मेरा 9319239721 के no se इंटरव्यू हुआ और मुझे साइट इंजीनियर के लिए लोकेशन प्रयागराज कन्फर्म कर दिया गया। फिर मेरा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए no-8826991025से call आया नाम पुछा, कहा रहते हो ये बोला और फिर बोले अभी मेरे सर कॉल करेंगी आपको जिसमे फूडिंग और इंश्योरेंस चार्ज 3550rs देना होगा ये कंपनी का नियम है। उन्होंने कंफरमेशन लेटर भी दिया था जिसमे मेरी जॉब लोकेशन दी थीं। जिसकी mail id – bhartiairtellimited61@gmail.com or इंटरव्यू के लिए mail id -121@bhartiairtel5g.co.in पर किया गया। जब और 3550rs मांगे गए तब मुझे सक हुआ और मैं पता किया तो पता चला ये फ्रॉड है। मैं जब पुनः कॉल किया सब no पर तो जैसे ही समझा गया की मैं अवगत हो चुका हु उनके फ्रॉड के बारे में तो मुझे ब्लॉक कर दिया गया और no स्वीच ऑफ बताने लगा। और बोले जो करना है जाओ कर लो मेरा कुछ नही कर पाओगे। मेरा इस NGO और प्रशासन से निवेदन है की इस तरह की हो रही ऑनलाइन धोखाधड़ी पर संज्ञान ले और तुरंत कार्यवाही करे। आपकी महान कृपा होगी ?
Image Uploaded by विनय मौर्या:
Hello, Mere pass bhi abhi aaya h,
25 April 2023