Name of Complainant | |
Date of Complaint | January 6, 2019 |
Name(s) of companies complained against | PAIZA PAY from Redenberg Communications Pvt Ltd, Tamilanadu |
Category of complaint | Investments |
Permanent link of complaint | Right click to copy link |
Share your complaint on social media for wider reach | |
श्रीमान जी सादर नमस्कार,
मेरा नाम शौकीन पुत्र श्री जिरुदीन, RPF प्रॉसिक्यूशन आफिस, रेलवे स्टेशन अम्बाला कैंट, 133001 हरियाणा, मेरा पैजापे अकाउंट स्पॉन्सर ID 9306667354 संजीव कुमार के द्वारा मेरे नाम से बनी है मेरी पैजापे ID 9541111200 जोकि मेरा खुद का मोबाइल नम्बर भी है मैने अक्टूबर, 2018 में पैजापे ज्वाईन किया था 29500 रुपये में से जिसमे मुझे 8000 हजार रुपये के लगभग जोकि 500-500 रुपये सपाह में 5 दिन के हिसाब से मिले है लेकिन 46-47 हजार रुपये विद प्रॉफिट नवम्बर के बाद मिलेने बन्द हो गए, मेरे साथ धोखा हुवा है मुझे बहुत मानसिक परेशानी झेलनी पड़ी है तो आपसे अनुरोध है कि मुझे मेरा बकाया पैसा और मानशिक और आर्थिक परेशानी जो मुझे झेलनी पड़ी उसका हर्जाना पैजापे, ओर स्पॉन्सर से दिलाया जाए में आपका बहुत आभारी रहूंगा, धन्यवाद